
43वें हफ्ते की टीआरपी में कौन रहा आगे?
रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ हो या फिर स्मृति ईरानी का ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’, इस हफ्ते स्टार प्लस के सभी बड़े टीवी शो बड़े ट्विस्ट से भरे रहे, जिसने टीआरपी लिस्ट में भी बड़ी भूमिका निभाई। इन ट्विस्ट और टर्न्स ने दर्शकों को हफ्तेभर शो से बांधे रखा, जिसके चलते इन शोज ने टीआरपी लिस्ट में अपनी जगह बनाई और टीआरपी चार्ट में अपना दबदबा बनाए रखा। इस हफ्ते सिर्फ टीवी शोज में नहीं बल्कि टीआरपी चार्ट में भी बड़ा उलटफेर देखने को मिला, जहां अनुपमा से लेकर क्योंकि सास भी कभी बहू थी, तारक मेहता का उल्टा चश्मा और वसुधा जैसे शो टॉप 10 में अपनी धाक जमाए दिखे, वहीं रियेलिटी शो बिग बॉस 19 इस रेस में पिछड़ता नजर आया। तो चलिए जानते हैं कि इस हफ्ते टीआरपी लिस्ट में किस शो ने बाजी मारी और कौन सा शो पीछे रह गया?
अनुपमा फिर नंबर 1
रुपाली गांगुली स्टारर ‘अनुपमा’ की कोरोना काल में शुरुआत हुई थी। 13 जुलाई 2020 को शो का पहला एपिसोड टेलीकास्ट हुआ था और तब से लेकर इस शो में कई बड़े बदलाव देखने को मिले। कई कलाकार इस शो से अलग हो गए, जिसके चलते बीच में शो की टीआरपी डगमगाई भी, लेकिन अब फिर इसने टीआरपी चार्ट में टॉप पर वापसी कर ली है। इस हफ्ते ये शो 2.1 रेटिंग के साथ टीआरपी चार्ट में टॉप पर रहा, जिसमें माही और गौतम की शादी वाले ट्रैक की बड़ी भूमिका रही।
दूसरे नंबर पर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’
जब से स्मृति ईरानी ने टीवी स्क्रीन्स पर वापसी की है, उनका शो अपनी जगह छोड़ने को तैयार ही नहीं है। क्योंकि सास भी कभी बहू 2, 2.0 रेटिंग के साथ मजबूती से नंबर 2 पर अपनी जगह बनाए हुए है और रुपाली गांगुली के शो अनुपमा को बड़ी टक्कर दे रहा है। इस शो ने शुरुआत से ही दर्शकों के बीच रोमांच बनाए रखा है और अब भी ये सिलसिला जारी है। लेकिन नए-नवेले शो ‘उड़ने की आशा’ जरूर रुपाली गांगुली और स्मृति ईरानी के शो के लिए खतरा बनता नजर आ रहा है। 1.8 रेटिंग के साथ इस शो ने नंबर 3 पर अपनी जगह बनाई और खास बात तो ये है कि ये तीनों ही शो स्टार प्लस के हैं।
ये रिश्ता क्या कहलाता है पांचवे नंबर पर
1.8 रेटिंग के साथ टीआरपी लिस्ट में चौथे नंबर पर जी टीवी का शो ‘तुम से तुम तक’ रहा और 1.8 रेटिंग के साथ ही पांचवे नंबर पर ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ ने अपनी जगह बनाई है। 1.7 रेटिंग के साथ ‘उड़ने की आशा’ छठवें नंबर पर, 1.6 रेटिंग के साथ ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सातवें नंबर पर, 1.6 रेटिंग के साथ ‘गंगा माई की बेटियां’ आठवें नंबर पर और ‘वसुधा’ 1.6 रेटिंग के साथ नौवें नंबर पर रहा। वहीं ‘बिग बॉस 19’ इस मुकाबले में काफी पीछे नजर आया। 1.5 रेटिंग के साथ बिग बॉस ने 10वें नंबर पर अपनी जगह बनाई है।
ये भी पढ़ेंः बिग बॉस 19: ‘भैया और सैंया…’ के गेम में फंसी कंटेस्टेंट, सलमान खान से पड़ी फटकार, सकपका के छुपाने लगी मुंह
