Faruque Ahmed- India TV Hindi
Image Source : AP
फारूक अहमद

बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान फारुक अहमद को 9 नवंबर को हर्ट अटैक आया, इसके बाद उन्हें ढाका अस्पताल में भर्ती कराया गया है। फारुक अहमद फिलहाल बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के उपाध्यक्ष के पद पर कार्यरत हैं। BCB के अधिकारियों के हवाले से क्रिकबज ने बताया कि फारुक ने रविवार दोपहर को सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर्स ने उनका एंजियोग्राम किया और पता चला कि उनकी एक आर्टरीज में ब्लॉकेज है।

फारुक अहमद के हर्ट की हुई सर्जरी

फारुक अहमद के हार्ट में सर्जरी करके स्टेंट डाला गया है और वह फिलहाल डॉक्टर्स की निगरानी में हैं। डेली सन के हवाले से बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि शनिवार की रात से ही उनकी तबियत गड़बड़ थी। रविवार दोपहर में उन्हें अस्पताल ले जाया गया। एंजियोग्राम के बाद हार्ट में ब्लॉकेज का पता चला और फिर डॉक्टरों ने 9 नवंबर की शाम को उनके सीने में स्टेंट डाला। वो फिलहाल CCU में हैं।

बांग्लादेश की कप्तानी कर चुके हैं फारुक अहमद

फारुक अहमद के करियर की बात करें तो साल 1988 में उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ अपना डेब्यू वनडे मैच खेला था। वो साल 1999 तक बांग्लादेश के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट में एक्टिव रहे। इस दौरान उन्होंने बांग्लादेश क्रिकेट टीम की कप्तानी भी की। क्रिकेट से रिटायर होने के बाद वो दो बार बांग्लादेश टीम के नेशनल सेलेक्टर भी बने। फारुख अहमद अपने 9 साल के इंटरनेशनल करियर में सिर्फ 7 वनडे मैच खेल पाए। जहां उन्होंने सिर्फ 15 की औसत से 105 रन बनाए। इस दौरान उनका हाईएस्ट स्कोर 57 रन का रहा और ये पारी उन्होंने भारत के खिलाफ साल 1990 में चंडीगढ़ में खेले गए वनडे मुकाबले के दौरान खेली थी।

बांग्लादेश क्रिकेट के उपाध्यक्ष हैं फारुक अहमद

फारुक अहमद को अगस्त 2024 में बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के अंतरिम अध्यक्ष नियुक्त किया गया। तब उन्होंने इस्तीफा सौंपने वाले नजमुल हसन की जगह ली थी। लगभग 9 महीनों तक फारुख अहमद ने इस पद पर काम किया। बाद में उनको हटाकर अमीनुल इस्लाम बुलबुल को अध्यक्ष बनाया गया, जो कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड के मौजूदा अध्यक्ष भी हैं। पिछले साल ही फारुख को बांग्लादेश क्रिकेट के उपाध्यक्ष बने हैं।

यह भी पढ़ें

T20I में न्यूजीलैंड के प्लेयर ने किया कमाल, इस मामले में बांग्लादेश के दिग्गज गेंदबाज को छोड़ा पीछे

CSK के 2 प्लेयर्स के बदले संजू सैमसन को ट्रेड कर सकती है राजस्थान रॉयल्स, तगड़ी डील के मिले आसार

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version