One Plus 15- India TV Hindi
Image Source : ONE PLUS
वन प्लस 15

OnePlus 15 India Launch: OnePlus अपने फ्लैगशिप फोन OnePlus 15 को भारत में 13 नवंबर को लॉन्च करने जा रही है और इसके लॉन्च से पहले ही इसके संभावित कीमत और कई मुख्य फीचर्स लीक हो गए हैं। इसके लॉन्च के आधिकारिक ऐलान से पहले ही इसके कई फीचर्स, कीमत और स्पेसिफिकेशन लीक होने की बात कही जा रही है। ये भारत में पहली डिवाइस होगी जो क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 8 Elite जेन 5 प्रोसेसर से लैस होगा। वनप्लस ने यूं तो फोन के कई फीचर्स और टेक्नीकल डिटेल्स के बारे में पक्के तौर पर बता दिया है लेकिन अब कई बातें ऑनलाइन लीक हो गई हैं जिसमें इसकी कीमत भी शामिल है। फोन की बैटरी 7300mAH की होने वाली है, ऐसा कई लीक से पता चलता है।

वन प्लस 15 के बेस वेरिएंट की क्या होगी कीमत

X पर एक यूजर की तरफ से शेयर की गई जानकारी के मुताबिक वन प्लस 15 का बेस वेरिएंट जो 12 जीबी रैम और 256 जीबी स्टोरेज के साथ आएगा, उसकी कीमत 72,999 रुपये होगी। इसका हायर वेरिएंट जो 16जीबी रैम और 512 जीबी स्टोरेज वाला है, उसकी कॉस्ट 76,999 रुपये हो सकती है। ये प्राइस बताने वाले सूत्र का कहना है कि ये जानकारी एक ऑथराइज्ड रिटेल पार्टनर की तरफ से आई है। हालांकि इस लीक को कितना ऑथेंटिक माना जाए, ये अभी साफ नहीं है। इसी पोस्ट में ये भी बताया गया है कि खरीदारों को इस फोन के साथ वन प्लस नॉर्ड इयरबड्स जिनकी कीमत 2699 रुपये हो सकती है, वो दिया जा सकता है।

75,000 रुपये से नीचे ही होंगे नए फोन के दाम !

वैसे तो इन कीमत के बारे में अभी पूरी तरह पक्के तौर पर नहीं कहा जा सकता है लेकिन जानकार मान रहे हैं कि वन प्लस 15 के दाम 75 हजार रुपये के नीचे ही होंगे। इसके पहले वन प्लस 13 की लॉन्चिंग 69,999 रुपये पर हुई थी और बाद में इसका दाम 63,999 रुपये पर आ गया था।

OnePlus 15 के भारत में लॉन्च की टाइमलाइन

The OnePlus 15 भारत में आधिकारिक तौर पर 13 नवंबर को शाम 7 बजे लॉन्च होगा। इससे पहले ये एक घंटे की ओपन सेल के जरिए भी बिकेगा। ये फोन अमेजन, वन प्लस ऑनलाइन स्टोर और कंपनी के देशभर के पार्टनर्स के जरिए बेचा जाएगा। कंपनी इसके लॉन्च की लाइव स्ट्रीमिंग भी करेगी और इसकी ज्यादा डिटेल्स भी सामने आएंगी। फोन को लेकर लोगों का इंतजार बस खत्म होने को है और माना जा रहा है कि इसकी सेल अच्छी रहने वाली है।

यह भी पढ़ें

Airtel का सबसे सस्ता अनलिमिटेड प्लान 189 रुपये नहीं, इतने से होगा शुरू- जानें क्या हुआ बदलाव





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version