WhatsApp- India TV Hindi
Image Source : WHATSAPP INC
वॉट्सऐप

WhatsApp Media Hub Feature: भारत में WhatsApp केवल एक मैसेजिंग सर्विस नहीं है बल्कि ये फोटो-वीडियो से लेकर लिंक-डॉक्यूमेंट तक संभाल कर रखने के लिए एक जरिया बन चुका है। WhatsApp पर यूजर्स अपने जरूरी डॉक्यूमेंट्स सेव करके रखते हैं जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड की कॉपी या राशन कार्ड, बैंक पास बुक या इंश्योरेंस के प्रीमियम सर्टिफिकेट की कॉपी आदि। हालांकि इसके लिए यूजर को उस चैट में जाकर सर्च करना पड़ता था जिस चैट में उन्होंने ये सब चीजें भेजी होती थीं या सेव करके रखी होती थीं। अब WhatsApp एक नए Media Hub फीचर को ला रहा है जिससे यूजर्स अपने चैट में भेजे हुए कंटेट को ढूंढने और मैनेज करने के एक्सपीरिएंस को पूरी तरह बदले रूप में पा सकते हैं और शेयर किए हुए फोटो-वीडियो, डॉक्यूमेंट, लिंक, Gif आदि को तुरंत पा सकते हैं। 

कुछ WhatsApp Web और WhatsApp for Mac यूजर्स के लिए चालू मीडिया हब फीचर

शुरुआत में ये फीचर WhatsApp Web और WhatsApp for Mac यूजर्स के लिए मुहैया कराया जा रहा है जिससे ये सभी शेयर किए हुए मीडिया को एक जगह पर ही पा सकते हैं। इसमें वीडियो, फोटोज, डॉक्यूमेंट और लिंक जैसे अहम चीजें शामिल हैं और सबसे बड़ा फायदा ये है कि इसके लिए आपको हर बार अलग-अलग चैट में जाने की जरूरत नहीं है। मेटा की इस इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस इस शानदार फीचर को लाने के पीछे ये सोच है कि वो यूजर्स को अपनी फाइल ढूंढने में होने वाली दिक्कत और लगने वाले लंबे समय से बचा सके।

WhatsApp अपने वेब क्लाइंट्स के लिए सेंट्रलाइज्ड मीडिया हब चालू कर रहा

WhatsApp Mac और WhatsApp Web के कुछ यूजर्स को ये मीडिया हब फीचर दिखना चालू हो गया है। फीचर ट्रेकर WABetaInfo की रिपोर्ट के मुताबिक ये जानकारी मिली है। इसके मुताबिक आपको किसी इंडीविजु्अल चैट को खोले बिना अपने शेयर किए हुए रीसेंट इमेज, वीडियो, फोटो, GIFs, लिंक और डॉक्यूमेंट देखने में आसानी होने वाली है। यूजर्स इसके जरिए अपनी ताजा फाइल्स को साइज के हिसाब से इस मीडिया हब (Media Hub) फीचर के जरिए मैनेज कर पाएंगे। ये Media Hub फीचर सबसे पहले इस साल मई में डेवलपमेंट के चरण में देखा गया था और अब ये फीचर कुछ WhatsApp Web और WhatsApp for Mac यूजर्स को मिल गया है।

कैसे काम करेगा ये मीडिया हब फीचर

WABetaInfo की रिपोर्ट में मीडिया हब फीचर का एक स्क्रीनशॉट शामिल है, जो केवल रीसेंट मीडिया दिखाता है। साइडबार में स्थित एक डेडीकेटेड बटन हब तक क्विक एक्सेस प्रदान करता है। कहा जा रहा है कि यूजर्स इंटीग्रेटेड सर्च बार का उपयोग करके फाइलों को खोज सकते हैं, जिसमें फाइल साझा करने वाले संपर्क के नाम जैसे फिल्टर शामिल हैं। यूजर्स मीडिया फाइल को उसके कैप्शन या भेजे जाने की तारीख से भी खोज सकेंगे।

यह भी पढ़ें

Apple ने ये क्या लॉन्च कर दिया? iPhone रखने के लिए पेश किया महंगा पॉकेट, कीमत सुनकर उड़ जाएंगे होश





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version