Delhi blast, Assam police arrests, social media posts, Himanta Biswa Sarma- India TV Hindi
Image Source : PTI
असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व शर्मा।

गुवाहाटी: दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट के बाद असम पुलिस ने राज्य भर में सोशल मीडिया पर ‘अपमानजनक’ पोस्ट करने वाले 15 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। बता दें कि देश की राजधानी में हुए इस भयानक धमाके में कम से कम 12 लोगों की मौत हो गई थी और 20 से ज्यादा घायल हो गए थे। असम के मुख्यमंत्री हिमंता विश्व शर्मा ने गुरुवार की सुबह इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि असम पुलिस हिंसा का महिमामंडन करने वालों के खिलाफ सख्त है और इस मामले में कोई समझौता नहीं करेगी।

‘अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया’

शर्मा ने इस बारे में जानकारी देते हुए X पर पोस्ट किया, ‘दिल्ली ब्लास्ट के बाद सोशल मीडिया पर अपमानजनक पोस्ट करने के मामले में असम में अब तक 15 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। कल गिरफ्तार किए गए 6 लोगों के अलावा, रात भर में हमने इन लोगों को भी पकड़ा है: रफीजुल अली (बोंगाईगांव), फरीद उद्दीन लस्कर (हैलाकांडी), इनामुल इस्लाम (लखीमपुर), फिरुज अहमद उर्फ पपोन (लखीमपुर), शाहिल शोमान सिकदर उर्फ शाहिदुल इस्लाम (बारपेटा), रकीबुल सुल्तान (बारपेटा), नसीम अकरम (होजाई), तस्लीम अहमद (कामरूप), अब्दुर रोहिम मोल्लाह उर्फ बप्पी हुसैन (साउथ सलमारा)। असम पुलिस हिंसा का महिमामंडन करने वालों के खिलाफ सख्त है और कोई समझौता नहीं करेगी।’

कई जगह धमाकों की थी आतंकियों की प्लानिंग

असम पुलिस की यह कार्रवाई बुधवार को शर्मा के बयान के बाद हुई, जब उन्होंने कहा था कि प्रशासन आतंकवाद का समर्थन करने वालों को पकड़ेगा। उन्होंने कहा था, ‘हम उन लोगों को पकड़ेंगे जो आतंकवादियों का समर्थन करते हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई करेंगे। ये लोग असम के हालात को खराब करने की कोशिश कर रहे हैं।’ बता दें कि खुफिया एजेंसियों ने गुरुवार को दिल्ली के लाल किले के पास हुए कार ब्लास्ट से जुड़ी एक बड़ी आतंकी साजिश का पता लगाया है। सूत्रों के मुताबिक, संदिग्धों ने कई जगहों पर एक साथ हमले करने की योजना बनाई थी, और वे दो पुरानी गाड़ियों को विस्फोटकों से लैस करने की तैयारी कर रहे थे।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version