hera pheri 3- India TV Hindi
Image Source : SCREEN GRAB FROM SHEMAROO YOUTUBE
बॉलीवुड की सुपरहिट कॉमेडी फिल्म

बॉलीवुड में कई बेहतरीन कॉमेडी फिल्में बनी हैं, लेकिन कुछ फिल्में ऐसी हैं जिन्हें ऑल-टाइम बेस्ट कॉमेडी माना जाता है। ‘अंदाज अपना अपना’, ‘धमाल’, ‘गोलमाल’ और ‘चुपके चुपके’ जैसी कई कॉमेडी फिल्में आज तक लोगों के दिलों में जगह बनाए हैं। कुछ फिल्में इतनी बोरिंग होती है कि हम देखने के कुछ दिनों बाद ही उनकी कहानी भूल जाते हैं, लेकिन कुछ इतनी बेहतरीन होती हैं कि दर्शक उसके आगे की कहानी देखने का बेसब्री से इंतजार करते हैं। आज हम बात कर रहे हैं ऐसी ही एक फिल्म की, जिसके तीसरे पार्ट का हर कोई इंतजार कर रहा है। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्मके दोनों भाग हिट साबित हुए।

इस हिट कॉमेडी फिल्म का आएगा तीसरा पार्ट

यह वही बॉलीवुड कॉमेडी फिल्म है, जिसके हर किरदार, हर सीन और हर डायलॉग आज भी लोगों के दिलों और दिमाग में बसते हैं। हम बात कर रहे हैं परेश रावल, अक्षय कुमार और सुनील शेट्टी की ‘हेरा फेरी'(2000) और ‘फिर हेरा फेरी'(2006) की, जिसके तीसरे पार्ट ‘हेरा फेरी 3’ पर काम चल रहा है। ‘हेरा फेरी 2’ की कहानी जिस सस्पेंस पर खत्म हुई थी। वहीं से शुरू होगी हुआ, जिसके बारे में आज भी लोग सोचते हैं- आखिर उस सीन के बाद क्या हुआ? राजू, श्याम और बाबूराव की जोड़ी एक बार फिर सबको हंसाने के लिए तैयार है।

राजू, श्याम और बाबूराव का नया धमाका

‘फिर हेरा फेरी’ फिल्म का क्लाइमैक्स तो सभी को याद है। उसमें अक्षय कुमार एक पुल की रेलिंग से लटके हुए दिखाई देता है और नीचे तेज बहते पानी में कुछ फेंकने की कोशिश करता है, लेकिन दूसरी ओर सुनील शेट्टी और परेश रावल सुपरस्टार अक्षय कुमार को फोन करते दिखाई देते हैं। अक्षय एक हाथ से पुल को पकड़े हुए और दूसरे से सामान संभालते नजर आते हैं। ऐसे में फोन बज रहा होता है, लेकिन वो उठा पाएंगे या नहीं? सामान बचेगा या नहीं? यह रहस्य अब हेरा फेरी 3 में ही खुलने वाला है।

क्या 2026 में रिलीज होगी हेरा फेरी 3?

‘हेरा फेरी 3’ लंबे समय से सुर्खियों में बनी हुई है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इसके तीसरे भाग में भी अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी और परेश रावल साथ में नजर आने वाले हैं। हालांकि, इसकी रिलीज डेट अभी तक सामने नहीं आई है। वहीं, हाल ही आज तक को दिए इंटरव्यू में परेश रावल ने इशारा किया था कि यह फिल्म 2026 की पहली छमाही में रिलीज हो सकती है। ‘हेरा फेरी 3’ की 2026 में रिलीज होने की उम्मीद है, लेकिन कोई आधिकारिक तारीख अभी तक फिक्स नहीं हुई है।

ये भी पढे़ं-

‘रामायण’-‘लव-कुश’ ही नहीं, रामानंद सागर के 32 साल पुराना इस शो की कहानी भी थी लाजवाब, IMDb पर मिली 8.6 रेटिंग

Bigg Boss 19 फेम अभिषेक बजाज ने अशनूर कौर संग अपने रिश्ते पर तोड़ी चुप्पी, बताया क्या है सच?

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version