Vivek Oberoi- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@VIVEKOBEROI
विवेक ओबेरॉय

विवेक ओबेरॉय, रितेश देशमुख और आफताब शिवदासानी मस्ती 4 के साथ बड़े पर्दे पर वापसी के लिए पूरी तरह तैयार हैं। वे फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं और हाल ही में मैशेबल इंडिया के साथ एक इंटरव्यू के दौरान, विवेक ने राजस्थान में अपनी फिल्म रोड की शूटिंग के दौरान हुए एक हादसे को याद किया। जहां उन्होंने बताया कि कैसे एक बार शूटिंग के दौरान मौत से सामना होते होते बचा था। एक हादसे में विवेक बाल-बाल बच गए थे। 

राजस्थान में शूटिंग के समय हुआ था हादसा

इस बारे में बात करते हुए, साथिया अभिनेता ने कहा, ‘मैं राजस्थान में रोड (फिल्म) की शूटिंग कर रहा था। हम बीकानेर से जैसलमेर जा रहे थे। खूबसूरत सड़कें, खूबसूरत ड्राइव, लेकिन रात का समय था। मैंने ड्राइवर को कम से कम 15 से 20 बार धीरे चलाने के लिए कहा, ‘रात है, विजिबिलिटी कम है, धीरे चलाओ’। मैं आगे की सीट पर था और उस घटना के बाद, मैं कभी आगे की सीट पर नहीं बैठा।’ उन्होंने आगे बताया, ‘मैंने अपनी सीट पीछे की ओर झुकाई और अचानक एक जोरदार दुर्घटना हुई, एक ज़ोरदार आवाज हुई। सड़क पर अचानक एक ऊंटगाड़ी आ गई, जिस पर छड़ें लदी थीं। छड़ों ने विंडशील्ड को तोड़ दिया था, और अगर मेरी सीट सीधी होती, तो वे छड़ें मेरे शरीर में घुस जातीं। मैं कार से बाहर नहीं निकल सका क्योंकि छड़ें मेरे ऊपर थीं। लेकिन मुझे कोई चोट नहीं आई। मैं लगभग मर ही गया था। उसके बाद, मैंने रात में यात्रा न करने का फैसला किया।’

तेज गति से चला रहा था गाड़ी

अभिनेता ने एक और घटना को याद करते हुए कहा, ‘बाद में, जब मैं एक ड्राइवर के साथ था, तो उसने भी ऐसा ही किया। वह तेज गति से गाड़ी चला रहा था, इसलिए मैंने उसे कार रोकने और वॉशरूम जाने के लिए कहा। मैंने उसे नीचे उतरने और वॉशरूम जाने के लिए कहा। मैं उसके पास आया, चाबी ली और उसके बिना ही गाड़ी चला दी।’ बता दें कि विवेक ओबेरॉय इन दिनों अपनी फिल्म मस्ती-4 के रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। इससे पहले इसी फ्रेंचाइजी में विवेक 3 बार कमाल कर चुके हैं और ये फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं। अब मस्ती-4 के साथ विवेक पर्दे पर नजर आने वाले हैं। 

ये भी पढ़ें- जरीन खान की अस्थियां विसर्जित करते हुए फूट-फूटकर रोए बेटे जायद खान, पति संजय खान भी हुए भावुक

बागेश्वर धाम के पुजारी धीरेंद्र शास्त्री की यात्रा में शामिल हुए फिल्मी सितारे

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version