
राजामौली की वाराणसी से महेश बाबू का लुक
एसएस राजामौली की अगली बड़ी फिल्म ‘वाराणसी’ को लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त बज बना हुआ है। हैदराबाद के रामोजी फिल्म सिटी में एक बड़े इवेंट में लंबे समय से इंतजार के बाद प्रियंका चोपड़ा और महेश बाबू की मोस्ट अवेटेड मूवी का टीजर दिखाया। साउथ सुपरस्टार महेश बाबू और मशहूर फिल्म मेकर एसएस राजामौली साथ में बड़े पर्दे पर तहलका मचाने के लिए तैयार हैं। राजामौली की अपकमिंग फिल्म का नाम अब ‘वाराणसी’ रखा गया है। फिल्म का टाइटल और महेश बाबू का फर्स्ट लुक सामने आ चुका है, जो लोगों को बहुत पसंद आ रहा है।
‘वाराणसी’ से महेश बाबू का पहला लुक
इस इवेंट में प्रियंका चोपड़ा और पृथ्वीराज सुकुमारन भी मौजूद रहे। एक्ट्रेस प्रियंका और पृथ्वीराज का लुक पहले ही सामने आ चुके था, लेकिन अब महेश बाबू का फर्स्ट लुक सामने आने के बाद फैंस की एक्साइटिंग आसमान छू रही है। पोस्टर में महेश बाबू बैल पर सवार हाथ में त्रिशूल लिए नजर आ रहे हैं। उनका ये रौद्र रूप इस वक्त इंटरनेट पर चर्चा में बना हुआ है। वहीं, गूगल पर ट्रेंड कर रहा है। उनका यह लुक सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वहीं, राजामौली ने महेश बाबू का लुक शेयर करते हुए लिखा, ‘महेश बाबू वाराणसी में रुद्र के रूप में।’
वाराणसी कब होगी रिलीज
राजामौली की यह फिल्म दर्शकों को भारतीय पौराणिक और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के साथ सिनेमा का नया अनुभव देने वाली है। बता दें कि महेश बाबू के पहले लुक के पोस्टर पर यह भी लिखा हुआ है कि ये फिल्म कब दस्तक देने वाली है। जी हां, राजामौली की ‘वाराणसी’ साल 2027 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। हालांकि, अभी तक इसकी तारीख को लेकर कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है। वहीं, फिल्म की कहानी को लेकर अभी कोई आधिकारिक जानकारी सामने नहीं आई है। यह कहानी देखने में बहुत दिलचस्प होने वाली है, जिसमें हनुमान की एक छोटी लेकिन शक्तिशाली झलक देखने को मिलेगी। टीजर में देखने को मिलता है कि यह यात्रा वाराणसी के मणिकर्णिका घाट पर खत्म होती है, जहां फैंस को महेश बाबू के किरदार रुद्र की पहली झलक दिखाई जाती है।
ये भी पढे़ं-
‘कांथा’ ने बॉक्स ऑफिस पर किया इतना कलेक्शन, 2 दिन में कमाए इतने करोड़
‘पति पत्नी और पंगा’ के टॉप 4 फाइनलिस्ट का हुआ खुलासा, जानें कब होगा विनर का ऐलान
