
रचिन रवींद्र, आंद्रे रसेल और रवि बिश्नोई।
इंडियन प्रीमियर लीग का 19वां सीजन साल 2026 में खेला जाएगा, जिसको लेकर अभी से तैयारी शुरू कर दी गई है। 15 नवंबर को अगले सीजन से पहले होने वाले मिनी प्लेयर ऑक्शन को लेकर सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने अपने रिटेन और रिलीज किए जाने वाले प्लेयर्स के नामों का ऐलान कर दिया। इसमें सबसे ज्यादा खिलाड़ी पांच बार आईपीएल ट्रॉफी जीतने वाले चेन्नई सुपर किंग्स ने किए जिन्होंने कुल 12 खिलाड़ियों को अपनी स्क्वाड से बाहर कर दिया। वहीं इसके अलावा अन्य टीमों ने भी कुछ इसी तरह के फैसले लिए हैं। मिनी प्लेयर ऑक्शन से पहले कुछ ऐसे खिलाड़ी भी रिलीज किए गए हैं, जिनको लेकर किसी ने भी उम्मीद नहीं की थी और फ्रेंचाइजियों ने अब अपने फैसले से जरूर सभी को चौंका दिया है। ऐसे में हम आपको उन 5 प्लेयर्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका रिलीज होना किसी चौंकाने वाले फैसले कम नहीं रहा।
1 – मथीशा पथिराना (चेन्नई सुपर किंग्स)
श्रीलंका टीम के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना जब आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा बने थे, तो सभी को उम्मीद थी कि वह लंबे समय तक स्क्वाड में रहने वाले हैं। पथिराना का गेंदबाजी एक्शन लगभग लसिथ मलिंगा की तरह है, जिसमें डेथ ओवर्स में उनकी बॉलिंग का सामना करना बल्लेबाजों के लिए आसान काम नहीं दिखा है। सीएसके ने साल 2025 के सीजन से पहले हुए मेगा प्लेयर ऑक्शन को लेकर मथीशा पथिराना को 13 करोड़ रुपये में रिटेन किया था। हालांकि पथिराना का प्रदर्शन पिछले सीजन में कुछ खास देखने को नहीं मिला जिसमें वह 10.13 के इकॉनमी रेट के साथ सिर्फ 13 विकेट लेने में कामयाब हो सके थे, जिसके बाद अब अगले सीजन से पहले चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें रिलीज करने के अपने फैसले से जरूर सभी को चौंका दिया है।
2 – रचिन रवींद्र (चेन्नई सुपर किंग्स)
न्यूजीलैंड टीम के बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज रचिन रवींद्र पिछले 2 सीजन से आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स का हिस्सा थे, लेकिन अब उन्हें अगले सीजन से पहले फ्रेंचाइजी ने रिलीज कर दिया है। रचिन ने जब साल 2024 में आईपीएल में डेब्यू किया था तो उन्होंने 10 पारियों में 160.86 के स्ट्राइक रेट के साथ कुल 222 रन बनाए थे, लेकिन वह अपने इस फॉर्म को पिछले सीजन जारी रखने में कामयाब नहीं हो सके।
3 – आंद्रे रसेल (कोलकाता नाइट राइडर्स)
तीन बार आईपीएल की ट्रॉफी को अपने नाम कर चुकी कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए पिछला आईपीएल सीजन कुछ खास नहीं रहा था। वहीं अब अगले सीजन से पहले केकेआर ने अपनी टीम के सबसे अनुभवी खिलाड़ी और मैच विनर ऑलराउंडर आंद्रे रसेल को रिलीज कर दिया है। फ्रेंचाइजी का ये फैसला अभी तक का सबसे चौंकाने वाला रहा है। रसेल पिछले 12 सीजन से केकेआर की स्क्वाड का हिस्सा थे, जिसमें साल 2014 के बाद पहली बार वह ऑक्शन में शामिल होंगे।
4 – जोश इंग्लिश (पंजाब किंग्स)
ऑस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज जोश इंग्लिश का आईपीएल 2025 के सीजन में बल्ले से काफी बेहतर प्रदर्शन देखने को मिला था, जिसमें उन्होंने पंजाब किंग्स के लिए फिनिशर की भूमिका को काफी बेहतर तरीके से निभाया था। इंग्लिश ने 11 पारियों में कुल 278 रन बनाए थे। हालांकि उनके इस प्रदर्शन के बाद भी पंजाब किंग्स ने अगले सीजन से पहले जोश इंग्लिश को रिलीज करने के अपने फैसले से सभी को चौंका जरूर दिया है।
5 – रवि बिश्नोई (लखनऊ सुपर जाएंट्स)
भारतीय लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की गिनती प्रतिभाशाली लेग स्पिन गेंदबाजों में की जाती है। लखनऊ सुपर जाएंट्स ने साल 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले बिश्नोई को 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया था, जिसमें पिछले सीजन में बिश्नोई का गेंद से कोई खास प्रदर्शन देखने को नहीं मिला था, जिसके बाद अब लखनऊ सुपर जाएंट्स ने उन्हें रिलीज कर दिया है।
ये भी पढ़ें
दिल्ली कैपिटल्स ने इन प्लेयर्स को कर दिया रिलीज, नटराजन और राहुल स्क्वाड में बरकरार; देखें लिस्ट
IPL रिटेंशन के बाद इस टीम के पास सबसे बड़ी रकम, जानें किसके पास बचे कितने करोड़ रुपए
