
Saudi Arabia Bus Accident (Representational Image)
Saudi Arabia Bus Accident: सऊदी अरब में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ हुआ है। हादसे में हैदराबाद के कई उमरा यात्रियों की मौत हो गई है। हादसा उस वक्त हुआ जब मक्का से मदीना जा रही एक यात्री बस और डीजल टैंकर की भीषण टक्कर हो गई। जानकारी के मुताबिक दुर्घटना मुफरिहत इलाके में हुई है। हादसे के बाद इमरजेंसी टीमें राहत और बचाव कार्य में जुटी हैं।
सीएम रेवंत रेड्डी ने जताया दुख
सऊदी अरब में हुई भीषण दुर्घटना पर सीएम रेवंत रेड्डी ने गहरा दुख व्यक्त किया है। मक्का से मदीना जाते समय हुई इस दुर्घटना और इसमें हैदराबाद के निवासियों के भी शामिल होने की प्रारंभिक जानकारी पर तुरंत प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए, मुख्यमंत्री ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को पूरी जानकारी प्राप्त करने का निर्देश दिया है।
खबर अपडेट हो रही है…
यह भी पढ़ें:
शेख हसीना के खिलाफ आज आएगा कोर्ट का फैसला, ढाका में प्रदर्शनकारियों पर गोली चलाने का आदेश
