jitesh sharma- India TV Hindi
Image Source : AP
जितेश शर्मा

Asia Cup Rising Stars: एशिया कप राइजिंग स्टार्स के अब केवल तीन ही मुकाबले बाकी हैं। दो सेमीफाइनल और उसके बाद खिताबी फाइनल मैच। सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चार टीमें तय हो चुकी हैं। साथ ही ये भी पक्का हो गया है कि किस टीम का मुकाबला कब और किससे होगा। इस बीच आपको ये पता होना चाहिए कि भारतीय टीम अपना सेमीफाइनल मैच कब खेलेगी और ये मैच आप अपने टीवी और मोबाइल पर लाइव कैसे देख सकते हैं। 

भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश हैं सेमीफाइनल की चार टीमें

भारत और पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका और बांग्लादेश ने भी एशिया कप राइजिंग स्टार्स के सेमीफाइनल में अपनी सीट बुक की है। 21 नवंबर यानी शुक्रवार को दोनों सेमीफाइनल खेले जाने हैं। भारतीय टीम अपना सेमीफाइनल मैच जहां एक और बांग्लादेश के खिलाफ खेलती हुई नजर आएगी, वहीं पाकिस्तान और श्रीलंका की टीमें दूसरे सेमीफाइनल में एक दूसरे के सामने होंगी। यानी जो भी टीम अपने लगातार दो मैच जीत जाएगी, वो इस खिताब को अपने नाम कर लेगी। देखना होगा कि क्या भारत की ए टीम एक और दफा करिश्मा कर पाएगी। 

भारत बनाम बांग्लादेश मुकाबला दोपहर तीन बजे से शुरू होगा

एशिया कप राइजिंग स्टार्स का पहला सेमीफाइनल मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर तीन बजे से खेला जाएगा। यही वो मैच है, जिसमें भारत और बांग्लादेश की टीमें आमने सामने होंगी। इसके बाद दूसरा सेमीफाइनल शाम को आठ बजे से शुरू होगा, इसमें पाकिस्तान और श्रीलंका की टक्कर होगी। यानी देर रात तक फाइनल में जाने वाली दोनों टीमों के नाम तय हो जाएंगे। जाहिर है कि मैच शुरू होने से आधे घंटे पहले टॉस होगा। भारतीय ए टीम की कमान यहां पर जितेश शर्मा संभाल रहे हैं। 

सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर लाइव देख पाएंगे सेमीफाइनल मुकाबले

अब अगर मैच के लाइव स्ट्रीमिंग और टेलीकास्ट की करें तो यहां चैनल को लेकर कन्फ्यूज मत होइएगा। एशिया कप राइजिंग स्टार्स को टीवी और मोबाइल एप पर दिखाने के राइट्स सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क के पास हैं। यानी अगर आप टीवी पर मैच देख रहे हैं तो सोनी स्पोर्ट्स पर इसे देख पाएंगे और अगर मैच को मोबाइल एप पर देखना है तो सोनी लिव एप पर जाना होगा। हालांकि इसके लिए आपको कुछ रकम खर्च करनी पड़ सकती है, उसे आप एप पर जाकर चेक कर सकते हैं। 

क्या फिर से होगी भारत और पाकिस्तान की भिड़ंत

भारतीय टीम अगर अपना पहला सेमीफाइनल मैच जीत जाती है तो जाहिर है कि भारतीय फैंस की नजर दूसरे मैच पर भी रहेगी कि क्या पाकिस्तानी टीम फाइनल में जाती है या फिर भारत का फाइनल में श्रीलंका से मुकाबला होगा। एक और दफा भारत और पाकिस्तान के बीच होने की संभावना बन रही है। कुल मिलाकर ये दोनों मैच काफी रोमांचक होने वाले हैं। 

यह भी पढ़ें 

IND vs SA: वनडे सीरीज से पहले होगा बहुत बड़ा बदलाव! जल्द होना है टीम इंडिया का ऐलान

गुवाहाटी टेस्ट पहले टीम इंडिया को लेकर बड़ी खबर, इस खिलाड़ी को मिलेगी बड़ी जिम्मेदारी

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version