पंजाब में एनकाउंटर- India TV Hindi
Image Source : REPORTER
पंजाब में एनकाउंटर

पंजाब के लुधियाना में पुलिस ने दो आतंकियों का एनकाउंटर किया है, दोनों आतंकियों के तार बब्बर खालसा ग्रुप से जुड़े हुए हैं। पुलिस कमिश्नर ने बताया कि इन दोनों संदिग्ध लोगों को हैंड ग्रेनेड इकट्ठा करके तयशुदा जगहों पर फेंकने का काम सौंपा गया था। पुलिस ने समय रहते इन्हें धर दबोचा है। पुलिस ने मौके से हैंड ग्रेनेड, कुछ पिस्तौल और कारतूस भी बरामद किए हैं। जानकारी के मुताबिक एनकाउंटर की ये घटना लुधियाना शहर से बाहर आउटर पर लाडोवाल टोल प्लाजा के पास हुई।




पुलिस की आतंकियों के साथ मुठभेड़

पंजाब पुलिस ने बताया कि लुधियाना के लाडोवाल टोल प्लाजा (दिल्ली-अमृतसर हाईवे) पर पाकिस्तानी आतंकी मॉड्यूल के दो आतंकवादियों का एनकाउंटर किया गया है जिसमें दो आतंकी घायल हैं। घायल हुए आतंकियों को पकड़ लिया गया है और उनसे पूछताछ की जा रही है। पहले पकड़े गए तीन आतंकियों की पूछताछ से मिली सूचना पर ट्रैप लगाया गया था। पुलिस हिरासत में लिए आतंकियों को सामान बरामदगी के लिए ले जा रही थी, तभी आतंकियों ने पुलिस पर हमला कर दिया। आतंकियों की पुलिस के साथ मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दो आतंकी घायल हो गए हैं। 

ग्रेनेड अटैक की कर रहे थे तैयारी

पुलिस कमिश्नर स्वप्न शर्मा सहित वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे, इलाके को पूरी तरह सील कर दिया गया है। दोनों घायल आतंकियों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जिसमें से एक की हालत गंभीर है। आतंकियों से पास से  2 चीनी ग्रेनेड, 5 चीनी पिस्टल और 50 से ज्यादा जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस के मुताबिक ये आतंकी पाकिस्तानी हैंडलर के कहने पर ग्रेनेड लेने और अटैक करने आए थे।

(रिपोर्टर-तुषार भारती)

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version