
फराह खान
फराह खान भले ही बॉलीवुड की सबसे सफल कोरियोग्राफरों और फिल्म निर्माताओं में से एक हों, लेकिन एक YouTuber के रूप में उन्होंने नई शोहरत को छुआ है। फराह खान इंडस्ट्री की सबसे शानदार सोशल मीडिया सफलता की कहानियों में से एक है। सिर्फ़ डेढ़ साल में, उनके खाने-पीने और मनोरंजन से जुड़े व्लॉग्स — जिनमें उनके पुराने रसोइये दिलीप भी शामिल हैं, ने लगभग 25 लाख सब्सक्राइबर बटोर लिए हैं, और उनकी रसोई की सामान्य बातचीत को वायरल मनोरंजन में बदल दिया है। सोहा अली खान के साथ उनके YouTube चैनल पर हाल ही में हुई बातचीत में, फराह ने बताया कि यह सीरीज़ कैसे शुरू हुई, कैसे दिलीप अचानक एक स्टार बन गए, और कैसे डिजिटल सफर ने उनकी जिंदगी पूरी तरह से बदल दी।
फालतू समय में आया था आइडिया
फराह ने बताया कि उन्होंने शुरुआत में YouTube का रुख सिर्फ़ इसलिए किया क्योंकि अपनी अगली फिल्म शुरू करने से पहले उनके पास समय था। उनके फ़ूड रील्स पहले से ही इंस्टाग्राम पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे थे, इसलिए उन्होंने लंबे फ़ूड कंटेंट आजमाने का फ़ैसला किया। लेकिन पहला व्लॉग शूट करने के बाद, उन्हें एहसास हुआ कि कैमरे पर खाना बनाते हुए एक दिलचस्प मोनोलॉग देना जितना लगता है, उससे कहीं ज्यादा मुश्किल है। तभी उन्होंने अपने भरोसेमंद रसोइए दिलीप को बुलाने के बारे में सोचा।
दिलीप को खुद बताती थी पंचलाइन
फ़राह याद करते हुए कहती हैं, ‘मैं उनसे बस कहती थी, ‘तू ये बोल दे।’ मैं उन्हें पंचलाइन देती थी और बस बात बन जाती थी।’ दर्शक तुरंत ही दोनों की स्वाभाविक केमिस्ट्री और दिलीप के बेबाक हास्य से जुड़ जाते थे। ‘दूसरे व्लॉग तक, हमें सफलता मिल गई थी।’ फ़राह ने बताया कि हालाँकि दिलीप को हमेशा अच्छी तनख्वाह मिलती थी, लेकिन चैनल का हिस्सा बनने के बाद उनकी कमाई और अवसर आसमान छूने लगे। उन्होंने बताया, ‘अब मैं उनके बच्चों को अंग्रेजी माध्यम के स्कूल में भेजती हूँ। मैंने उनके एक बेटे को कुकिंग का डिप्लोमा कोर्स कराया है।’ लेकिन सफलता ने दिलीप के कुछ संघर्षों को भी उजागर किया, खासकर पिछले कुछ वर्षों में उन पर जमा हुआ भारी कर्ज। फराह ने कहा कि उन्हें आर्थिक रूप से स्थिर होने में पूरा एक साल लग गया।
ये भी पढ़ें- Mastiii 4 X review: तीन पार्ट्स में मचाया धमाल, लेकिन कमजोर पड़ा मस्ती-4 का जादू?
भंसाली प्रोडक्शन ला रहा शानदार लवस्टोरी, सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ होगा मृणाल ठाकुर का रोमांस