
भारतीय क्रिकेट टीम
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान कर दिया गया है। सीनियर बल्लेबाज केएल राहुल को कप्तानी की जिम्मेदारी मिली है। पिछली बार भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेली थी। तब से लेकर इस सीरीज में टीम इंडिया में काफी बदलाव हुए हैं। चार खिलाड़ी ऐसे हैं, जो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तो सीरीज में शामिल थे, लेकिन इस बार उन्हें नहीं चुना गया है। इनमें शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज के नाम शामिल हैं।
चोटिल हैं शुभमन गिल
नियमित कप्तान शुभमन गिल को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज से रेस्ट दिया गया है। वह गर्दन की चोट से उबर रहे हैं। टेस्ट सीरीज के पहले मुकाबले में उन्हें गर्दन में ऐंठन हुई थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। गर्दन की समस्या की वजह से ही वह दूसरे टेस्ट मुकाबले में नहीं खेल पाए थे। ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गिल ने कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली थी। अब वह इस सीरीज से बाहर हैं।
श्रेयस अय्यर की जगह तिलक वर्मा को मिला मौका
श्रेयस अय्यर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में उपकप्तान थे। वह भी अभी चोटिल हैं और इसी कारण से उन्हें अफ्रीका के खिलाफ सीरीज के लिए नहीं चुना गया है। उनकी जगह इस बार मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज तिलक वर्मा को चुना गया है। तिलक ने हाल ही में साउथ अफ्रीका के खिलाफ-ए के खिलाफ वनडे सीरीज में हिस्सा लिया था और पिछले कुछ समय से वह टीम के लिए अच्छा कर रहे हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज में अक्षर पटेल और मोहम्मद सिराज भी शामिल थे। लेकिन इन दोनों ही प्लेयर्स को साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं चुना गया है। सेलेक्टर्स ने इस बार गेंदबाजी आक्रमण में प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह और हर्षित राणा पर भरोसा जताया है।
साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम:
रोहित शर्मा, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान) (विकेट कीपर), ऋषभ पंत (विकेट कीपर), वाशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, रुतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल
यह भी पढ़ें:
ODI सीरीज के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान, केएल राहुल बने कप्तान; इन प्लेयर्स को मिली जगह
ऋषभ पंत को आखिरकार 15 महीने बाद मिला मौका, स्टार खिलाड़ी की 8 महीने बाद वापसी
