
टीम इंडिया
गुवाहटी के बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में भारत और साउथ अफ्रीका के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस टेस्ट मैच में भारत के गेंदबाज पहली पारी में विकेट के लिए तरसते हुए नजर आए हैं। टीम इंडिया के बॉलर्स इस मैच में साउथ अफ्रीका के लोअर ऑर्डर के बल्लेबाजों को जल्दी आउट करने में नाकाम रहे हैं। इसका नतीजा ये हुआ कि टीम के साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर सेनुरन मुथुसामी ने शानदार शतक जड़ दिया। वहीं मार्को यान्सेन ने भी इस मैच में टीम के लिए शानदार बल्लेबाजी की है।
भारतीय टेस्ट इतिहास में पांचवीं बार हुआ ऐसा
इस टेस्ट मैच की पहली पारी में भारत के पांच गेंदबाज अब तक 25 या उससे अधिक ओवर फेंक चुके हैं। ऐसा भारतीय टेस्ट इतिहास में पांचवीं बार हुआ है जब भारत में किसी टेस्ट मैच की एक पारी में पांच गेंदबाजों ने 25 या उससे अधिक ओवर गेंदबाजी की हो। इससे पहले ऐसा 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अहमदाबाद में हुआ था। सबसे पहले 1961 में पाकिस्तान के खिलाफ चेन्नई में पांच भारतीय गेंदबाजों ने 25 या उससे अधिक ओवर गेंदबाजी की थी।
सेनुरन मुथुसामी और काइल वेरेन की जोड़ी ने किया बड़ा कारनामा
साउथ अफ्रीका की पहली पारी के दौरान सेनुरन मुथुसामी और काइल वेरेन की जोड़ी ने 236 गेंदों की साझेदारी करते हुए बड़ा कारनामा किया। इस जोड़ी ने सातवें विकेट के लिए 236 गेंदों में 88 रन जोड़े। यह एशिया में साउथ अफ्रीका के लिए सातवें विकेट या उससे निचले क्रम के बल्लेबाजों के बीच गेंदों के लिहाज से दूसरी सबसे लंबी साझेदारी है। इससे पहले साल 2019 में केशव महाराज और वर्नोन फिलेंडर ने भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में 259 बॉल पर 109 रन की पार्टनरशिप की थी। यह मुकाबला पुणे में खेला गया, जिसे भारत ने पारी और 137 रन से अपने नाम किया था।
बड़े स्कोर की तरफ बढ़ रही है साउथ अफ्रीका की टीम
टेस्ट मैच की बात करें तो साउथ अफ्रीका ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन के लंच ब्रेक तक 7 विकेट के नुकसान पर 428 रन बना लिए थे। मुथुसामी ने अपने इंटरनेशनल करियर का पहला शतक जड़ा। वहीं मार्को यान्सेन ने भी धमाकेदार अर्धशतक जड़ा और वह अपने शतक के करीब पहुंच चुके हैं। भारत के लिए गेंदबाजी में अभी तक कुलदीप यादव ने 3 सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं। उनके अलावा रवींद्र जडेजा ने 2 विकेट, मोहम्मद सिराज और जसप्रीत बुमराह ने 1-1 विकेट लिया है।
ये भी पढ़ें
मजाक बना रखा है टेस्ट क्रिकेट को…, मैच के बीच कुलदीप यादव पर भड़के कप्तान ऋषभ पंत; देखें VIDEO
सेनुरन मुथुसामी ने शतक जड़कर किया बड़ा कमाल, ऐसा करने वाले बने तीसरे बल्लेबाज