प्रदूषण के खिलाफ किया प्रदर्शन।- India TV Hindi
Image Source : PTI
प्रदूषण के खिलाफ किया प्रदर्शन।

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली सहित एनसीआर में प्रदूषण की वजह से हाल बेहाल है। यहां लोगों का सांस लेना भी दूभर हो गया है। ऐसे में प्रदूषण के विरोध में इंडिया गेट पर कुछ लोगों ने प्रदर्शन शुरू कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने हाल ही मारे गए माओवादी हिडमा के समर्थन में नारेबाजी भी की। हालांकि प्रदर्शन कर रहे लोगों को हटाने गई पुलिस पर उन्होंने पेपर स्प्रे से हमला भी किया। इस घटना में कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। अधिकारी ने बताया कि इस घटना में तीन-चार पुलिसकर्मी घायल हो गए और उनका राम मनोहर लोहिया अस्पताल में उपचार किया जा रहा है। 

पुलिस पर पेपर स्प्रे से किया हमला

दरअसल, प्रदर्शनकारी इंडिया गेट के पास इकट्ठा हुए थे और दिल्ली की “बेहद खराब” एयर क्वालिटी को लेकर ठोस कदम उठाने की मांग कर रहे थे। उन्हें हटाए जाने पर उन्होंने पुलिस पर हमला भी किया। हालांकि बाद में पुलिसकर्मियों ने उन्हें वहां से हटाया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, “कुछ प्रदर्शनकारी सी-हेक्सागन में घुस गए और अवरोधक पार करने की कोशिश की। हमने उन्हें समझाने का प्रयास किया कि पीछे कई एम्बुलेंस और चिकित्सक फंसे हैं और उन्हें रास्ता देने की जरूरत है, लेकिन वे (प्रदर्शनकारी) आक्रोशित हो गए।” मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों को स्थिति भांपकर ऐसा लगा कि वहां झड़प हो सकती है और उन्होंने प्रदर्शनकारियों को पीछे हटने को कहा। 

Image Source : PTI

माओवादी हिडमा के समर्थन में पोस्टर।

हिडमा के समर्थन में की नारेबाजी

अधिकारी ने बताया, “प्रदर्शनकारी नहीं माने, अवरोधक पार कर सड़क पर बैठ गए। जब हमारी टीम उन्हें हटाने की कोशिश कर रही थी, तो कुछ प्रदर्शनकारियों ने पुलिसकर्मियों पर ‘पेपर स्प्रे’ का इस्तेमाल किया। तीन-चार पुलिसकर्मी घायल हुए और उनका उपचार किया जा रहा है।” बाद में प्रदर्शनकारियों को सी-हेक्सागन से हटा दिया गया। पुलिस उपायुक्त (नयी दिल्ली) देवेश कुमार महला ने बताया, “यह बहुत ही असामान्य था। पहली बार प्रदर्शनकारियों ने यातायात और कानून-व्यवस्था संभालने वाले अधिकारियों पर इस तरह हमला किया।” बता दें कि प्रदर्शनकारियों ने हाल ही मारे गए माओवादी हिडमा के समर्थन में नारेबाजी भी की। 

यह भी पढ़ें-

टेंट वाले डॉक्टरों से सावधान! सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने दवा में गंवाए 48 लाख, किडनी भी हो गई खराब

पक्षी से टकराने के बाद क्षतिग्रस्त हुआ इंडिगो का विमान, 186 यात्री थे सवार, ऋषिकेश में हुआ हादसा





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version