
सद्गुरु के कोट्स
सद्गुरु के विचार ऐसे शब्दों का संग्रह हैं जो सीधे आपके दिल और दिमाग में उतरता है । उनके कोट्स न सिर्फ सोच को नया नजरिया देते हैं, बल्कि हमें खुद को समझने, अपनी सीमाओं से बाहर निकलने और जीवन को अधिक शांत, जागरूक और सार्थक तरीके से जीने की प्रेरणा भी देते हैं। अगर आप अपनी लाइफ में पॉज़िटिविटी, क्लैरिटी और मानसिक मजबूती लाना चाहते हैं, तो सद्गुरु के ये लाइफ-चेंजिंग विचार आपको भीतर तक छू लेंगे। चलिए जानते हैं वो प्रेरक बातें, जो आपकी ज़िंदगी की दिशा बदल सकती हैं।
सद्गुरु के मोटिवेशनल कोट्स: Sadhguru Motivational Quotes in Hindi
यदि आप अपना सुरक्षा कवच उतारने को तैयार नहीं हैं, तो आप रूपांतरण के लिए तैयार नहीं हैं। जो रूपांतरित नहीं होता, वह मृत के समान है।
जब लोग आपको सलाह दें, तो हमेशा यह देखें कि क्या वह उनके जीवन में काम आई है।
आप क्या करते हैं, यह महत्वपूर्ण नहीं है; बल्कि आप कितनी गहराई से उसमें शामिल हैं, वो आपको रूपांतरित करता है।
असफल होने का रिस्क उठाकर ही सफल हुआ जा सकता है।
ज़िंदगी कभी विचारों से बदलती है, कभी किसी एक सही दिशा दिखाने वाले शब्द से।
चाहे वह आसान हो या मुश्किल – आप जहाँ जाना चाहते हैं, उससे कभी अपना ध्यान न हटाएँ।
अगर आपकी सारी ऊर्जा एक दिशा में केंद्रित हैं, तो ज्ञान बहुत दूर नहीं है।
कोई भी परिस्थिति तनावपूर्ण केवल तभी बनती है, जब आप उस पर विवश होकर प्रतिक्रिया करते हैं।
प्रेम की गहराई को जानने के लिए आपके कम-से-कम कुछ अंश को मिटना होगा। वरना किसी दूसरे के लिए जगह नहीं होगी।
दो तरह के लोग होते हैं: वे जो कार्यों को अंजाम देते हैं, और वे जो काम अच्छा होने पर उसका आनंद लेते हैं और जब अच्छा नहीं होता तो शिकायत करते हैं।
अगर आप हर दिन एक सीमा तोड़ते हैं, तो चाहे आपके पास कितनी भी सीमाएँ हों, एक दिन आप मुक्त हो जाएँगे।
कर्म का अर्थ है जिम्मेदारी को स्वर्ग से हटाकर अपने ऊपर ले लेना। इस तरह आप स्वयं अपने भाग्य के निर्माता बन जाते हैं।
हमेशा यह सोचना कि आपके साथ कुछ गलत है, एक बड़ी बीमारी है जिससे बहुत से इंसान पीड़ित हैं।
