
सिमर भाटिया।
साल 2025 बॉलीवुड में स्टारकिड्स के लिए खास साबित होने वाला है। इस वर्ष कई मशहूर परिवारों के बच्चे बड़े पर्दे पर कदम रखने जा रहे हैं। राशा थडानी, इब्राहिम अली खान और अमन देवगन के बाद अब साल के अंत में अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा थिएट्रिकल डेब्यू करने जा रहे हैं और उनके साथ पर्दे पर रोमांस करती नजर आएंगी अक्षय कुमार की भांजी सिमर भाटिया। सिमर भाटिया का एक्टिंग की दुनिया में ये पहला कदम होने जा रहा है। खुद अक्षय कुमार ने उनकी एंट्री की घोषणा की थी। सिमर बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत हैं, चलिए उनकी अदाओं पर एक नजर डालते हैं।
सिमर कौन हैं?
सिमर, अक्षय कुमार की बहन अलका भाटिया की बेटी हैं। सोशल मीडिया पर उनकी अच्छी फैन फॉलोइंग है और वे इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव रहती हैं। अपने मामा की तरह ही फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखते हुए सिमर जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करेंगी। उनका पहला प्रोजेक्ट है फिल्म ‘इक्कीस’, जिसमें वह अमिताभ बच्चन के पोते अगस्त्य नंदा के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म का निर्देशन श्रीराम राघवन कर रहे हैं। अलका भाटिया खुद एक प्रसिद्ध फिल्म निर्माता हैं, हालांकि वह ज्यादा लाइमलाइट में नहीं रहतीं।
किसने की सिमर की परवरिश?
अलका भाटिया की पहली शादी 1997 में वैभव कपूर से हुई थी और सिमर उन्हीं की बेटी हैं। यह शादी ज्यादा लंबी नहीं चली और दोनों का बाद में तलाक हो गया। इसके बाद अलका ने रियल एस्टेट उद्योग से जुड़े सुरेंद्र हीरानंदानी से 2012 में दूसरी शादी की, जो उस समय काफी सुर्खियों में रही। शुरुआती दौर में अक्षय कुमार इस रिश्ते के पक्ष में नहीं थे, लेकिन बाद में उन्होंने इसे स्वीकार कर लिया। सिमर की परवरिश अलका ने अपने भाई अक्षय कुमार के साथ मिलकर की है। दिलचस्प बात यह है कि सिमर अपने मामा का ही सरनेम इस्तेमाल करती हैं।
यहां देखें वीडियो
कैसी होगी सिमर की पहली फिल्म?
श्रीराम राघवन की फिल्म ‘इक्कीस सेकेंड’ परमवीर चक्र विजेता लेफ्टिनेंट अरुण खेत्रपाल के जीवन पर आधारित है। सिमर एक ऐसे निर्देशक के साथ काम करने जा रही हैं जो अपनी बारीकी और दमदार कहानी कहने के लिए जाने जाते हैं। फिल्म में अरुण खेत्रपाल के रोल में अगस्त्य नंदा नजर आएंगे और सिमर लव इंट्रेस्ट के रोल में हैं। 6 जनवरी 2025 को अक्षय कुमार ने अपने इंस्टाग्राम पर एक अखबार की कटिंग साझा की, जिसमें सिमर के डेब्यू की जानकारी थी। इसके साथ ही उन्होंने अपनी भांजी को ढेरों शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इतना ही नहीं दोनों एक इवेंट में ऑल व्हाइट लुक में भी नजर आए, जहां सिमर पहली बार स्पॉट की गईं।
ये भी पढ़ें: धर्मेंद्र की मौत के 36 घंटे बाद आमिताभ ने किया ऐसा पोस्ट, फैंस की उड़ी हवाइयां, करने लगे ऐसी-ऐसी बातें