BJP SIR campaign, Special Intensive Revision, voter list awareness- India TV Hindi
Image Source : PTI FILE
बीजेपी अब जमीनी स्तर पर अपनी रणनीति को लागू करने में जुट गई है।

नई दिल्ली: भारतीय जनता पार्टी ने वोटर लिस्ट के स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन यानी कि SIR को लेकर विपक्षी दलों द्वारा फैलाई जा रही ‘गलत जानकारी’ और ‘कन्फ्यूजन’ को दूर करने के लिए एक बड़ा देशव्यापी जन जागरूकता अभियान शुरू किया है। पार्टी का कहना है कि विपक्ष ‘जानबूझकर’ लोगों को गुमराह कर रहा है, इसलिए बीजेपी अब हर स्तर पर सच्चाई सामने लाने के लिए सक्रिय हो गई है। इस मुहिम को चलाने के लिए बीजेपी ने एक सेंट्रल टीम बनाई है, जिसकी कमान राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग को सौंपी गई है।

‘विपक्ष SIR को लेकर जानबूझकर गलत कहानियां गढ़ रहा’

बीजेपी की यह सेंट्रल टीम उन राज्यों का दौरा कर रही है जहां SIR का काम चल रहा है। टीम के सदस्य वर्कशॉप आयोजित कर रहे हैं और जमीनी स्तर पर लोगों से जुड़कर सही जानकारी पहुंचा रहे हैं। टीम में तरुण चुग के अलावा के. लक्ष्मण, अलका गुर्जर, ओपी धनखड़, रितुराज सिन्हा, अनिर्बन गांगुली, के. अन्नामलाई और कई अन्य सीनियर नेता शामिल हैं। ये नेता डेटा-बेस्ड फैक्ट्स, ऑफिशियल इनपुट्स और ग्राउंड लेवल फीडबैक का इस्तेमाल करके ऑपरेशन की स्ट्रेटेजी बना रहे हैं। पार्टी नेताओं का कहना है कि विपक्ष SIR को लेकर जानबूझकर गलत कहानियां गढ़ रहा है, जिससे लोगों में भ्रम फैल रहा है, इसलिए बीजेपी पूरे देश में एक्टिव मोड में आ गई है।

‘टीम के सदस्य लगातार राज्यों का दौरा कर रहे हैं’

राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने कहा, ‘टीम के सदस्य लगातार राज्यों का दौरा कर रहे हैं, पार्टी कार्यकर्ताओं से मिल रहे हैं और वर्कशॉप आयोजित कर सही जानकारी का प्रसार सुनिश्चित कर रहे हैं।’ चुग ने जोर देकर कहा कि विपक्ष SIR की गलत व्याख्या कर रहा है और अफवाहें फैला रहा है, लेकिन बीजेपी इन विकृतियों का मुकाबला करने के लिए पूरी तरह तैयार है। टीम के अन्य सदस्यों ने बताया कि जिन राज्यों में SIR जारी है वहां राज्य स्तर से लेकर बूथ स्तर तक बीजेपी कार्यकर्ताओं की मीटिंग्स लगातार हो रही हैं। पार्टी ने दोहराया है कि वह हर प्लेटफॉर्म पर वेरिफाइड फैक्ट्स और सबूतों के साथ जवाब देगी, ताकि लोगों का कन्फ्यूजन दूर हो और असली तस्वीर सामने आए।

12 राज्यों में चल रहा है SIR का दूसरा चरण

बता दें कि चुनाव आयोग 12 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों में SIR का दूसरा चरण आयोजित कर रहा है, जिसमें अंतिम मतदाता सूची 7 फरवरी 2026 को प्रकाशित होगी। SIR का पहला चरण सितंबर में बिहार में हुआ था, जो राज्य विधानसभा चुनावों से पहले था। दूसरे चरण के तहत अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, केरल, लक्षद्वीप, मध्य प्रदेश, पुदुचेरी, राजस्थान, तमिलनाडु, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल को कवर किया जाएगा। (ANI)

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version