Seema Biswas- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM@SEEMA.BISWAS.OFFICIAL
सीमा विश्वास

मनोज बाजपेयी स्टारर सरीज ‘फैमिली मैन-3’ बीते दिनों से लगातार सुर्खियां बटोर रही हैं। इस सीरीज में मनोज बाजपेयी ने खूब तारीफें बटोरी हैं। लेकिन खास बात ये है कि इस सीरीज में एक्ट्रेस ऐसी भी हैं जो 31 साल पुरानी उस फिल्म की हीरोइन रह चुकी हैं जिसमें मनोज बाजपेयी ने साइड रोल किया था। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने स्क्रीन पर ऐसी बंदूक चलाई थी कि पूरी दुनिया में इसकी गूंज पहुंची थीं। हम बात कर रहे हैं सीमा विश्वास की जो फैमिली मैन 3 में प्रधानमंत्री ‘बासु’ के रोल में सुर्खियां बटोर रही हैं। 

बैंडिट क्वीन में चलाई थी बंदूक

1 जनवरी 1965 को असम के शहर गवाहटी में जन्मी सीमा विश्वास अपनी 3 बहनों और एक भाई के साथ बड़ी हुईं। स्कूल के दिनों से स्टेज पर डांस करना और नाटक करना उन्हें पसंद था। सीमा विश्वास की मां भी एक थियेटर आर्टिस्ट थीं और काफी कल्चरली रिच बैकग्राउंड में बचपन के दिन बीते। धमधमा स्कूल में पढ़ाई करने के बाद कॉलेज पूरा किया और फिर दिल्ली आ गईं। यहां नेशनल स्कूल ड्रामा ऑफ स्कूल में पढ़ाई करने लगीं। यहां सीमा विश्वास ने हिंदी और अंग्रेजी में पकड़ बनाई और स्टेज पर कमाल करने लगीं। थियेटर की पढ़ाई पूरी होने के बाद यहां प्ले किया करती थीं और इसी दौरान एक प्ले देखने आए शेखर कपूर ने उन्हें ‘बैंडिट क्वीन’ फिल्म में लीड रोल ‘फूलन देवी’ ऑफर कर दिया। साल 1994 में रिलीज हुई फिल्म ‘बैंडिट क्वीन’ बॉलीवुड इतिहास में एक माइलस्टोन साबित हुई और पूरी दुनिया में अपनी चमक बिखेरी। ऑस्कर के लिए भी इस फिल्म को भेजा गया था। सीमा विश्वास ने इस फिल्म में फूलनदेवी का ऐसा किरदार निभाया कि लोग उन्हें भूल नहीं पाए। बस अपनी पहली ही फिल्म से कमाल करने वाली सीमा विश्वास ने फिर कभी पीछे मुड़कर नहीं देखा और अब तक 107 से ज्यादा फिल्मों के साथ सीरीज में काम कर चुकी हैं। 

फैमिली मैन 3 में बटोरी तारीफें

मनोज बाजपेयी स्टारर सीरीज फैमिली मैन-3 हाल ही में रिलीज हुई थी। इस सीरीज में प्रधानमंत्री बासु का किरदार सीमा विश्वास ने निभाया है और खूब तारीफें बटोरी हैं। इससे पहले जॉली एलएलबी-3 में भी उन्होंने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीता था। बीते साल रिलीज हुई फिल्म ‘सिरफिरा’ में भी अक्षय कुमार के साथ स्क्रीन शेयर की थी और तारीफें बटोरी थीं। अपनी रियलस्टिक एक्टिंग और दमदार कलाकारी के दम पर आज भी कमाल करती रहती हैं। 

ये भी पढ़ें- धर्मेंद्र की मौत के 36 घंटे बाद आमिताभ ने किया ऐसा पोस्ट, फैंस की उड़ी हवाइयां, करने लगे ऐसी-ऐसी बातें

11 की उम्र में जीता नेशनल अवॉर्ड, करियर को मिले पंख, लेकिन जिस्मफरोशी के बाजार में लगा दाग, फिर गिर कर उठी ये हसीना

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version