सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट- India TV Hindi
Image Source : X/@BORINGBIZ_
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा पोस्ट

सोशल मीडिया एक ऐसी मालगाड़ी है जो पूरी तरह से कंटेंट से भरी हुई है और ये मालगाड़ी कभी भी खाली नहीं होती है। हर दिन सुबह से लेकर शाम तक लोग सोशल मीडिया पर कुछ न कुछ पोस्ट करते ही रहते हैं जिन्हें आप और हम देखते भी हैं। कई सारे कंटेंट तो ऐसे भी होते हैं जो यूनिक होने के कारण सोशल मीडिया पर वायरल हो जाते हैं। आप भी हर रोज तमाम तरह के वायरल कंटेंट देखते ही होंगे। अभी भी एक पोस्ट वायरल हो रहा है जो आपको हंसने पर मजबूर कर देगा। आइए आपको उसके बारे में बताते हैं।

Paid Leave के लिए क्या मेल किया?

हम जिस पोस्ट की बात कर रहे हैं उसमें नजर आ रहा है कि HR को Paid Leave के लिए मेल किया गया है। उसमें लिखा है, ‘मुझे कोरोना वायरस हो गया है और आपसे अनुरोध है कि मुझे 30 दिन का Paid Leave दे दीजिए नहीं तो मैं ऑफिस आऊंगा।’ अब यह एक तरह की धमकी है तो रिप्लाई भी गजब का मिला। रिप्लाई में आए मेल में लिखा है, ‘यह जानने के बाद कि आप कोरोना से इंफेक्टेड हैं हमने तुरंत सभी कर्मचारियों को Work From Home दे दिया है तो आप ऑफिस आ सकते हैं और काम कर सकते हैं। आपकी छुट्टी की रिक्वेस्ट रिजेक्ट हो गई है।’ यह एक स्क्रिप्टेड पोस्ट है मगर फनी जरूर है।

यहां देखें वायरल पोस्ट

आपने अभी जो पोस्ट देखा उसे एक्स प्लेटफॉर्म पर @BoringBiz_ नाम के अकाउंट से पोस्ट किया गया है और खबर लिखे जाने तक पोस्ट को लाखों लोगों ने देख लिया है। पोस्ट देखने के बाद एक यूजर ने लिखा- बॉस जब स्मार्ट हो। दूसरे यूजर ने लिखा- HR की सैलरी बढ़ाई जानी चाहिए। तीसरे यूजर ने लिखा- चेकमेट कर दिया।

नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पर किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

पेंशन लेने के उम्र में दादा जी टेंशन दे रहे हैं, वायरल Video देख लोगों ने भी किए कमेंट

सड़क पर टैंकर पलटने के बाद ड्राइवर ने मालिक को किया फोन, हुई बातचीत का Video जमकर हो रहा वायरल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version