
तेरे इश्क में कृति सेनन के ऑन-स्क्रीन पति परमवीर चीमा
कृति सेनन और धनुष स्टारर ‘तेरे इश्क में’ आजकल जबरदस्त चर्चा में बनी हुई है। इंटरनेट पर दोनों लीड स्टार्स की जबरदस्त एक्टिंग और अपने-अपने कैरेक्टर्स को इमोशनल तरीके से दिखाने के लिए रिव्यू, ओपिनियन और तारीफों की भरमार है, जिसने दर्शकों के दिलों को छू लिया। धनुष और कृति के अलावा, ‘तेरे इश्क में’ परमवीर चीमा भी हैं। दर्शकों को फिल्म में कृति सेनन के पति ‘जसजीत’ के रोल से उनके टैलेंट की एक झलक मिली है।
कृति सेनन के ऑन-स्क्रीन पति परमवीर चीमा कौन हैं?
‘तेरे इश्क में’ प्यार और जुनून की एक गहरी कहानी है, जिसे आनंद एल राय ने डायरेक्ट किया है। इसकी कहानी धनुष के किरदार ‘शंकर’ की गहरी और इमोशनल एकतरफा लव स्टोरी पर फोकस करती है। ‘शंकर’ एक इंडियन एयर फोर्स ऑफिसर है और कृति सेनन के किरदार ‘मुक्ति’ के साथ रिलेशनशिप में था। दोनों फिल्म में आज के समय से कई साल पहले प्यार में थे, लेकिन कुछ हालात की वजह से मुक्ति ‘जसजीत’ से शादी कर लेती है, जिसका किरदार परमवीर चीमा ने निभाया है। परमवीर चीमा के किरदार को ‘मुक्ति’ और ‘शंकर’ की कहानी में एक अहम किरदार बताया गया है।
परमवीर चीमा ने जसजीत बन जीता दिल
जसजीत रिश्ते में मुश्किलों और इमोशनल झगड़ों को दिखाता है जो तब पैदा होते हैं जब शंकर उनके ब्रेकअप के कई साल बाद मुक्ति की जिंदगी में दोबारा आता है। मुक्ति अब जसजीत के साथ अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रही है और अपने मूड स्विंग्स की वजह से पहले से ही परेशान है। उसके इमोशनल उतार-चढ़ाव में शंकर उसकी जिंदगी में वापस आता है और फिल्म की सेंट्रल थीम बन जाता है – अपने पति के प्रति अपने फर्ज और अपने एक्स-बॉयफ्रेंड के लिए गहरे प्यार के बीच उसकी उलझन। परमवीर चीमा ने ‘जसजीत’ के अपने रोल के लिए तारीफें बटोरीं, उन्होंने किरदार के इमोशंस को सही तरह से दिखाया क्योंकि वह अपनी पत्नी के अपने प्रति बदलते रवैये को महसूस करता है।
स्टारडम की ओर बढ़ते परमवीर चीमा
परमवीर चीमा एक इंडियन फिल्म और टेलीविजन एक्टर हैं, जो वेब सीरीज, हिंदी और पंजाबी सिनेमा में अपने काम के लिए जाने जाते हैं। स्टार्स अनफोल्डेड के मुताबिक, परमवीर जालंधर, पंजाब के रहने वाले हैं। परमवीर चीमा को ‘तब्बार’ और ‘चमक’ जैसे पॉपुलर ओटीटी प्लेटफॉर्म शो में अपने रोल से पहचान मिली है और वह सनी देओल स्टारर आने वाली फिल्म ‘बॉर्डर 2’ में भी नजर आने वाले हैं। परमवीर को क्रिटिक्स द्वारा सराही गई पंजाबी क्राइम थ्रिलर सीरीज ‘तब्बार’ में ‘इंस्पेक्टर लखविंदर’ के रोल से शुरुआती पहचान मिली। उन्होंने चमक में ‘काला’ के लीड रोल से भी इम्प्रेस किया।
ये भी पढे़ं-
एक्टिंग के लिए किया गया मजबूर, बचपन में हंटर से पीटा, पैसों के लिए मां ने एक्ट्रेस को नचाया
विदेशी पति से दुखी सेलिना जेटली, खुद को बताया ‘ब्रोकेन हार्ट मदर’, बोलीं- ‘मेरे बच्चों को इसमें…’
