Virat Kohli- India TV Hindi
Image Source : AP
विराट कोहली

टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली वनडे क्रिकेट में कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुके हैं। विराट अब साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले वनडे मैच में एक और नया कीर्तिमान अपने नाम कर सकते है। तीन मैचों की वनडे सीरीज का पहला मैच 30 नवंबर को रांची के JSCA इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। इस मैच में विराट कोहली के पास एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम करने का मौका होगा।

विराट कोहली अपने नाम करेंगे ये खास रिकॉर्ड

कोहली ने द्विपक्षीय वनडे सीरीज के इतिहास में 196 पारियों में 9936 रन बनाए हैं। अगर कोहली इस मैच में 64 रन बना लेते हैं तो द्विपक्षीय वनडे सीरीज में 10000 रन पूरे कर लेंगे और ऐसा करने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर बन जाएंगे। इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर एमएस धोनी हैं, जिन्होंने 201 पारियों में 7669 रन बनाए हैं। बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ कोहली का वनडे रिकॉर्ड शानदार रहा है। उन्होंने अभी तक साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे में 65.39 की औसत से 1504 रन बनाए हैं, इस दौरान वह पांच शतक लगाने में कामयाब रहे हैं।

रांची के मैदान पर शानदार है विराट कोहली का रिकॉर्ड

रांची के इस मैदान पर विराट कोहली के आंकड़े काफी अच्छे हैं। उन्होंने इस मैदान पर अब तक पांच मैच खेले हैं। इनमें चार पारियों में उन्होंने बल्लेबाजी की है और 192 की औसत से 384 रन बनाए हैं, जिनमें दो शतक और एक अर्धशतक शामिल हैं। कोहली ने इस मैदान पर 15 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ 139 रनों की पारी खेली थी, जो इस ग्राउंड में किसी भी भारतीय बल्लेबाज के साथ-साथ संयुक्त रूप से सर्वश्रेष्ठ स्कोर है। इसके अलावा 8 मार्च 2019 को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने 123 रन बनाए थे।

ऑस्ट्रेलिया सीरीज में विराट के बल्ले से नहीं आए थे रन

विराट ने इससे पहले अपनी आखिरी वनडे सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली थी। इस वनडे सीरीज में विराट पहले दो मैच में अपना खाता भी नहीं खोल पाए थे और डक पर आउट होकर पवेलियन लौट गए थे। वहीं आखिरी वनडे में उनके बल्ले से नाबाद 74 रन की पारी आई थी। अब इस सीरीज में भी विराट कुछ बड़ी पारियां खेलना चाहेंगे। 

वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम: रोहित शर्मा, यशस्वी जयसवाल, विराट कोहली, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, रवींद्र जडेजा, नीतीश कुमार रेड्डी, हर्षित राणा, ऋतुराज गायकवाड़, प्रसिद्ध कृष्णा, अर्शदीप सिंह, ध्रुव जुरेल और कुलदीप यादव

ये भी पढ़ें

IND vs SA 1st ODI: टीम इंडिया ने रांची में खेले हैं अब तक 6 वनडे मैच, इतने मैचों में करना पड़ा हार का सामना

टेम्बा बावुमा हासिल करेंगे बड़ी उपलब्धि, भारत के खिलाफ वनडे में कुछ ऐसा है रिकॉर्ड

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version