
स्नेह राणा
भारतीय महिला टीम ने हाल ही में वनडे वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था। उस टूर्नामेंट के फाइनल में उन्होंने साउथ अफ्रीका को मात दी थी। टीम इंडिया के इस विजयी अभियान में स्नेह राणा, प्रतिका रावल और रेणुका सिंह ठाकुर ने अहम भूमिका निभाई थी। इन तीनों खिलाड़ियों को भारतीय रेल मंत्रालय की तरफ से बड़ा तोहफा मिला है। इन प्लेयर्स को भारतीय रेलवे ने ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (ओएसडी- स्पोर्ट्स) के पद पर नियुक्त किया है।
तीनों प्लेयर्स को मिलेंगी ये सुविधाएं
ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी पद पर नियुक्त होने के बाद इन तीनों प्लेयर्स को अब ग्रुप बी गजेटेड ऑफिसर के समान वेतन और बाकी की सुविधाएं मिलेंगी। आपको बता दें कि रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड (आरएसपीबी) की इस पहल से महिला क्रिकेटरों को आर्थिक सुरक्षा के साथ-साथ प्रशासनिक जिम्मेदारी भी दी जाएगी। आपको बता दें कि यह प्रमोशन आउट-ऑफ-टर्न प्रमोशन (ओटीपी) स्कीम के तहत आता है।
प्रोमोशन मिलने के बाद स्नेह राणा ने किया ट्वीट
स्नेह राणा ने इसकी जानकारी सोशल मीडिया के जरिए दी। उन्होंने इसकी एक कॉपी शेयर करते हुए लिखा कि रेल मंत्रालय को मेरी कोशिशों को पहचानने और मुझे ऑफिसर ऑन स्पेशल ड्यूटी (स्पोर्ट्स) के पद पर प्रमोट करने के लिए दिल से धन्यवाद। एक खिलाड़ी के तौर पर रेलवे आपके लिए सबसे अच्छी संस्था है। यह हमें हमेशा अपना बेस्ट देने के लिए प्रेरित करता है।
तीनों खिलाड़ियों ने वर्ल्ड कप में किया था शानदार प्रदर्शन
आपको बता दें कि भारतीय महिला टीम के जिन 3 प्लेयर्स को रेलवे ने प्रोमोट किया है, उन्होंने पूरे वर्ल्ड कप के दौरान शानदार प्रदर्शन किया था। प्रतिका रावल चोट की वजह से सेमीफाइनल मैच से पहले टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। स्नेह राणा को इस वर्ल्ड कप में बतौर बॉलिंग ऑलराउंडर शामिल किया गया था और जब भी उन्हें मौका मिला, वहां उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया था। वहीं अगर रेणुका सिंह की बात करें तो उन्होंने पूरे वर्ल्ड कप के दौरान कमाल की गेंदबाजी की थी।
भारत ने 52 रन से जीता था फाइनल मुकाबला
महिला वनडे वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में भारतीय टीम ने 7 विकेट खोकर 298 रन बनाए थे। इसके जवाब में साउथ अफ्रीकी टीम 45.3 ओवरों में महज 246 रन पर सिमट गई। इसी के साथ भारत ने 52 रन से खिताबी मुकाबला जीतकर पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब अपने नाम किया था।
यह भी पढ़ें
वापसी के लिए तैयार है टीम इंडिया का ये धाकड़ खिलाड़ी, टेस्ट किया पास
ग्लेन मैक्ग्रा को पीछे छोड़ सकते हैं नाथन लियोन, गाबा टेस्ट में करना होगा ये काम
