दक्षिण-पूर्व रेलवे ने पैसैंजर्स को इसकी सूचना दी है।- India TV Paisa

Photo:IMAGE POST ON X BY SOUTH EASTERN RAILWAY दक्षिण-पूर्व रेलवे ने पैसैंजर्स को इसकी सूचना दी है।

भारतीय रेल ने चक्रधरपुर रेलवे मंडल में चल रहे विकास एवं आधुनिकीकरण कार्यों के चलते रेलवे ने कई ट्रेनों के संचालन में अस्थायी बदलाव किए हैं। इन बदलावों में ट्रेनों का रद्द होना, शॉर्ट-टर्मिनेशन और मार्ग परिवर्तन शामिल है। यात्रियों को यात्रा से पहले अपनी ट्रेन की जानकारी जांचने की सलाह दी गई है। दक्षिण-पूर्व रेलवे ने कहा है कि हमें यात्रियों की असुविधा के लिए खेद है। अगर आपको भी इस रूट पर आने वाले दिनों में सफर करना है तो आपके लिए यह जानकारी बेहद महत्वपूर्ण है।

प्रभावित होने वाली ट्रेनों की पूरी लिस्ट यहां देखें

रद्द की गई ट्रेनें

18109/18110 टाटानगर–NSCB इटवारी–टाटानगर एक्सप्रेस

इन तिथियों पर रद्द रहेगी:

20.12.25, 23.12.25, 27.12.25, 30.12.25,

03.01.26, 06.01.26, 10.01.26, 13.01.26,

17.01.26 और 20.01.26

18175/18176 हटिया–झारसुगुड़ा–हटिया एक्सप्रेस

इन तारीखों को रद्द

20.12.25, 23.12.25, 27.12.25, 30.12.25,

03.01.26, 06.01.26, 10.01.26, 13.01.26,

17.01.26 और 20.01.26

68043/68044 टाटानगर–राउरकेला–टाटानगर मेमू

रद्द होने की तिथियां

20.12.25, 23.12.25, 27.12.25, 30.12.25,

03.01.26, 06.01.26, 10.01.26, 13.01.26,

17.01.26 और 20.01.26

58659 हटिया–राउरकेला पैसेंजर

रद्द रहने की तारीखें

20.12.25, 23.12.25, 27.12.25, 30.12.25,

03.01.26, 06.01.26, 10.01.26, 13.01.26,

17.01.26 और 20.01.26

58660 राउरकेला–हटिया पैसेंजर

जिन तिथियों पर रद्द रहेगी

21.12.25, 24.12.25, 28.12.25, 31.12.25,

04.01.26, 07.01.26, 11.01.26, 14.01.26,

18.01.26 और 21.01.26

ट्रेनों का शॉर्ट टर्मिनेशन/शॉर्ट ओरिजिनेशन

22861 / 12871 हावड़ा–कांताबांजी / हावड़ा–तितिलागढ़ इस्पात एक्सप्रेस

20.12.25, 23.12.25, 27.12.25, 30.12.25,

03.01.26, 06.01.26, 10.01.26, 13.01.26,

17.01.26 और 20.01.26 को ये ट्रेनें टाटानगर पर शॉर्ट-टर्मिनेट होंगी।

22862 / 12872 कांताबांजी–हावड़ा / तितिलागढ़–हावड़ा इस्पात एक्सप्रेस

उपरोक्त सभी तिथियों पर यह ट्रेन झारसुगुड़ा पर शॉर्ट-टर्मिनेट होगी।

ट्रेन का मार्ग परिवर्तन

18477 पुरी–योग नगरी ऋषिकेश उत्कल एक्सप्रेस

19.12.25, 22.12.25, 26.12.25, 29.12.25,

02.01.26, 05.01.26, 09.01.26, 12.01.26,

16.01.26 और 19.01.26 को ट्रेन डायवर्टेड रूट पर चलेगी:

कट्टक – संबलपुर सिटी – झारसुगुड़ा रोड – इब।

भारतीय रेल को कोहरे के कारण भी देश के कई हिस्सों में ट्रेनें कैंसिल करनी पड़ी हैं या ये देरी से चल रही हैं।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version