
राजपाल यादव
आध्यात्मिक गुरु प्रेमानंद जी महाराज के दरबार में फिल्मी सितारे अक्सर ही पहुंचते रहते हैं। अनुष्का शर्मा से लेकर शिल्पा शेट्टी तक यहां प्रेमानंद जी महाराज के दरबार में हाजिरी लगा चुके हैं। अब बॉलीवुड के कॉमेडी किंग राजपाल यादव भी यहां पहुंचे थे। यहां पहुंचते ही राजपाल यादव ने ऐसा चुटकुला सुनाया कि प्रेमानंद जी महाराज भी अपनी हंसी नहीं रोक पाए। यहां राजपाल की बात सुनकर प्रेमानंद जी महाराज इतना हंसे की उनकी आंखें झलक आईं। इसका एक वीडियो भी सामने आया है।
वायरल हुआ वीडियो
वायरल हो रहे एक वीडियो में, राजपाल यादव विनम्रता और प्रेम के साथ प्रेमानंद जी महाराज के आश्रम में प्रवेश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। आश्रम पहुंचने पर, जब प्रेमानंद जी महाराज ने अभिनेता से पूछा कि वह कौन हैं, तो उन्होंने जवाब दिया, ‘आज मैं ठीक हूं। मैं बहुत कुछ कहना चाहता हूं, लेकिन इस समय मुझे समझ नहीं आ रहा है कि क्या कहूं।’ फिर उन्होंने कहा, ‘मुझे अंदर से एक पागलपन है, एक गलतफहमी है कि द्वापर युग हुआ था। कृष्ण जी थे, गुआला थे, और मुझे लगता है कि मैं मनसुखा था।’ यह सुनकर प्रेमानंद जी महाराज जोर से हंस पड़े। अभिनेता ने आगे एक सुंदर संदेश देते हुए कहा, ‘मैं इस पागलपन को बनाए रखना चाहता हूं।’
गुरु जी का मिला आर्शीवाद
आध्यात्मिक गुरु ने उनसे कहा कि उन्हें ऐसा करना ही होगा और कहा, ‘आप ही हैं जो पूरे भारत को हंसाते हैं, हमारा मनोरंजन करते हैं, इसे जरूर बनाए रखें।’ राजपाल यादव ने आगे कहा, ‘मैं अपने मन की गहराई में खुद को मनसुख कहता हूं। गुरुदेव, मेरी बस यही कामना है कि किसी को कोई कष्ट न हो।’ प्रेमानंद महाराज जी ने राजपाल यादव से नाम जाप करने को कहा। राजपाल यादव ने महाराज जी को उन मंत्रों के बारे में भी बताया जिनका जाप वे आध्यात्मिक शांति और आशीर्वाद के लिए करते हैं। उन मंत्रों के अलावा, प्रेमानंद जी महाराज ने अभिनेता से नाम जाप (देवी राधा का नाम जपना) करने को कहा। उन्होंने अभिनेता से एक काउंटर रखने को कहा ताकि यह पता चल सके कि उन्होंने कितनी बार ईश्वर का नाम स्मरण किया है। अंत में अभिनेता ने आश्रम में आने पर अपनी कृतज्ञता व्यक्त की।
ये भी पढ़ें- ‘तुम हमारे बच्चे के परफेक्ट पिता…’, जब साउथ सुपरस्टार के प्यार में थीं सामंथा
