Arvind Kejriwal- India TV Hindi
Image Source : AAP/X
अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली: MCD उपचुनाव में तीन वार्डों में जीत दर्ज करने पर AAP नेता अरविंद केजरीवाल का पहला रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट कर कहा, “निगम उपचुनाव में इस बार आम आदमी पार्टी ने अपने समर्पित कार्यकर्ताओं को चुनाव मैदान में उतारा और दिल्ली की जनता ने अपने जनादेश से ये साफ कर दिया है कि दिल्ली का जनसमर्थन लगातार AAP की तरफ मजबूत हो रहा है। सिर्फ 10 महीनों में ही जनता का विश्वास एक बार फिर तेजी से आम आदमी पार्टी की ओर लौट रहा है। दिल्ली बहुत जल्द वापस सकारात्मक राजनीति और अच्छे कामों की तरफ लौट रही है।”

दिल्ली में MCD उपचुनाव में किसे कितनी सीटें मिलीं?

दिल्ली MCD उपचुनाव 2025 में सभी 12 वार्डों के चुनाव नतीजे सामने आ गए। इसमें 7 वार्डों में बीजेपी की जीत हुई है, जबकि तीन सीटों पर आम आदमी पार्टी चुनाव जीती है । वहीं, ऑल इंडिया फॉरवर्ड ब्लॉक (AIFB) और कांग्रेस ने एक-एक सीट जीती है। 

दिल्ली नगर निगम (MCD) में अभी भी सबसे मजबूत स्थिति में बीजेपी ही है। उपचुनाव के नतीजे आने के बाद उसके पास 122 सीटें हैं। वहीं आम आदमी पार्टी के पास 102 सीटे हैं। कांग्रेस के पास केवल 9 सीटें हैं। 

आप नेता सौरभ भारद्वाज बोले- भाजपा बेईमानी करने के बाद भी 9 से 7 पर आई

आप नेता सौरभ भारद्वाज का भी बयान सामने आया। उन्होंने कहा, “चुनाव छोटा था। आम आदमी पार्टी 3 पर थी, 3 पर रही। भाजपा बेईमानी करने के बाद भी 9 से 7 पर आई। दिल्ली में भाजपा सरकार के पहले लिटमस टेस्ट में दो बातें सामने आई हैं। भाजपा नीचे आ रही है। भाजपा के बड़े-बड़े नेताओं और सांसदों ने मंच से कहा कि – “आप के पार्षद को चुनोगे तो हम काम नहीं करने देंगे”, फिर भी भाजपा का नम्बर घट गया।”

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version