mother son prank, mother son comedy, mother son funny jibe, son mother funny video, son mother video- India TV Hindi
Image Source : IG/@SABBY_CONFUSED
बेटे से सवाल करती मां।

Mother Son Funny Video: सोशल मीडिया पर यूजर्स के प्रैंक वीडियो देखते समय आपने गौर किया होगा कि अक्सर किसी न किसी बात पर नोकझोंक हो जाती है। ऐसे ही कई वीडियो मां-बेटे या पति-पत्नी के सामने आते रहते हैं। ये वीडियोज सोशल मीडिया पर तुरंत ही वायरल हो जाते हैं जिसके बाद उन पर यूजर्स की मजेदार प्रतिक्रियाएं भी आती हैं। इस बार भी एक ऐसा ही वीडियो सामने आया है। वीडियो में मां-बेटा घर के पूजाघर में खड़े होते हैं। वहां पर मां अपने बेटे से पूछती हैं कि, ‘आरती याद है तुझे…?’ इस पर बेटे का जो जवाब आता है वो मां को हैरान कर देता है। 

आरती याद है ?

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @sabby_confused नामक हैंडल से शेयर किया गया है। कैप्शन में लिखा है कि, ‘हर बार मैं ही क्यों…?’ वीडियो में आप देख सकते हैं कि, मां पूजाघर में बेटे से पूछती है ‘आरती (भगवान की प्रार्थना) याद है तुझे ?’ इस पर बेटे को लगता है कि मां किसी लड़की के बारे में पूछ रही है तो वह कह देता है- ‘आरती कैसे भूल सकता हूं मम्मी! बड़ी जहर आइटम थी कॉलेज की।’ बस इसी बात पर मां का पारा चढ़ जाता है दनादन थप्पड़ मारते हुए कहती हैं कि ‘अय्याश एक नंबर का।’  

यूजर्स ने दी मजेदार प्रतिक्रिया 

इस वीडियो को देखने के बाद इस पर कई मजेदार प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं। वीडियो पर एक यूजर ने लिखा कि, ‘आंटी पूजा भी साथ में।’ दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘लक्ष्मी भी याद होगी।’ तीसरे यूजर ने लिखा कि, ‘सही किया आंटी ने।’ 


नोट: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया पोस्ट पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें-

भारत का इकलौता रेलवे स्टेशन, जहां से एक साथ मिलेगी बस-ट्रेन और मेट्रो; नाम सुनते ही लगेगा झटका 

Video: भारत को ट्रोल करने वालों पर भड़की ये अमेरिकी महिला, तारीफ में जो कहा सुनकर गर्व से फूल जाएंगे  

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version