देश की पहली वंदे भारत...- India TV Paisa

Photo:POSTED ON X BY MINISTRY OF RAILWAYS देश की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन

देश के रेल यात्री एक नए युग में कदम रखने वाले हैं। तेजस जैसी स्पीड, राजधानी जैसा आराम और वंदे भारत का अत्याधुनिक तकनीकी अनुभव ये सब अब एक ही ट्रेन में मिलने वाला है। लंबे सफर में रातभर की थकान अब बीते दिनों की बात होगी, क्योंकि भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर ट्रेन दिसंबर के अंत तक पटना से दिल्ली के बीच पटरी पर दौड़ने को पूरी तरह तैयार है। रेलवे इस ऐतिहासिक लॉन्च को लेकर अंतिम चरण में काम कर रहा है और यात्री भी बेसब्री से इस दिन का इंतजार कर रहे हैं।

हिन्दुस्तान में छपी खबर के अनुसार, बेंगलुरु स्थित बीईएमएल (भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड) फैक्ट्री में तैयार हो रही वंदे भारत स्लीपर के दो रैक में से एक रैक की फिनिशिंग पूरी हो चुकी है। पहला रैक 12 दिसंबर को उत्तर रेलवे के लिए रवाना होगा, जिसके बाद दिल्ली-पटना रूट पर इसका ट्रायल रन किया जाएगा। इस हाई-टेक ट्रेन में कुल 16 कोच होंगे, जिनमें 827 बर्थ होंगी। थर्ड एसी में 611, सेकंड एसी में 188 और फर्स्ट एसी में 24 बर्थ।

बेहतर इंटीरियर और सुपर-स्पेशल फीचर्स

वंदे भारत स्लीपर ट्रेन में आधुनिक सुविधाओं का खास ध्यान रखा गया है। इसमें ऑटोमेटिक दरवाजे, बायो-टॉयलेट, सीसीटीवी कैमरे, पर्सनल रीडिंग लाइट्स और प्रीमियम क्वालिटी वाला आरामदायक इंटीरियर शामिल है। ट्रेन 160 किमी/घंटा की अधिकतम गति से दौड़ने के लिए डिजाइन की गई है। साथ ही इसमें कवच सिस्टम, क्रैश-प्रूफ डिजाइन जैसी उन्नत सुरक्षा तकनीकें भी लगाई गई हैं। जरूरत पड़ने पर कोचों की संख्या बढ़ाकर 24 तक की जा सकती है।

कहां से चलेगी ट्रेन?

जानकारी के मुताबिक, वंदे भारत स्लीपर का परिचालन नई दिल्ली-राजेंद्रनगर तेजस राजधानी एक्सप्रेस की तर्ज पर किया जाएगा। इसे हफ्ते में छह दिन चलाने की प्लानिंग है। पटना से यह ट्रेन शाम के समय राजेंद्र नगर टर्मिनल से खुलेगी और अगली सुबह दिल्ली पहुंचेगी। वापसी में इसका समय भी तेजस राजधानी की ही तरह रहेगा।

दानापुर मंडल ने की पुष्टि

दानापुर मंडल ने भी पुष्टि की है कि इस महीने के अंत तक वंदे भारत स्लीपर ट्रेन का नियमित संचालन शुरू करने की तैयारी है। इसके शुरू होते ही पटना-दिल्ली रूट के यात्रियों के लिए सफर का एक्सपीरिएंस बिल्कुल बदल जाएगा।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version