
विराट कोहली
साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेले गए तीन मैचों की वनडे सीरीज को टीम इंडिया ने 2-1 से अपने नाम किया। भारत की इस सीरीज जीत में सबसे अहम भूमिका विराट कोहली ने निभाई। इन तीन मैचों की सीरीज में विराट के बल्ले से कुल 302 रन आए। सीरीज के तीसरे और आखिरी वनडे में भी विराट ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 65 रन बनाए। इस पारी के दौरान उन्होंने एक ऐसा शॉट खेला, जो उन्होंने आज तक अपने करियर में नहीं खेला था। उनके इस शॉट का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा है।
विराट कोहली ने कॉर्बिन बॉश के खिलाफ लगाया नो लुक शॉट
भारतीय पारी का 34वां ओवर फेंकने कॉर्बिन बॉश आए थे। उनके इस ओवर की आखिरी गेंद पर कोहली ने आगे बढ़ते हुए लॉन्ग ऑन के ऊपर से शानदार छक्का जड़ा। कोहली ने अपने बॉटम हैंड का इस्तेमाल किया। कोहली गेंद की लेंथ को पहले ही समझ चुके थे। कोहली जल्दी से गेंद की लाइन में आए और एक दनदनाता हुआ शॉट खेला। गेंद जैसे ही उनके बल्ले से लगी वैसे ही विराट समझ गए थे कि गेंद बाउंड्री के पार जाने वाली है। ऐसे में उन्होंने गेंद की तरफ नहीं देखते हुए नो लुक शॉट लगाया। कोहली का यह नो लुक सिक्स अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
विराट कोहली ने सीरीज में लगाए 12 छक्के
विराट कोहली ने इस सीरीज में 12 छक्के लगाए। पहले वनडे में 135 रनों की पारी के दौरान कोहली ने 7 छक्के जड़े थे। उस मैच में उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला था। जबकि दूसरे वनडे में भी उन्होंने शतक जड़ा था, लेकिन उस मैच में टीम को हार का सामना करना पड़ा था। 102 रनों की पारी के दौरान कोहली ने दो छक्के जड़े थे। जबकि तीसरे वनडे में उन्होंने 3 छक्के लगाए। वह इस सीरीज में सबसे ज्यादा सिक्स लगाने वाले खिलाड़ी रहे। इस शानदार प्रदर्शन के लिए विराट को प्लेयर ऑफ द सीरीज का अवॉर्ड भी मिला।
तीसरे वनडे में भारत ने साउथ अफ्रीका को रौंदा
यशस्वी जायसवाल (नाबाद 116), विराट कोहली (नाबाद 65) तथा रोहित शर्मा (75) की शानदार पारियों की बदौलत भारत ने साउथ अफ्रीका को तीसरे और निर्णायक वनडे मुकाबले में 9 विकेट से करारी मात दी। इससे पहले साउथ अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए क्विंटन डी कॉक की शतकीय पारी के बदौलत भारत के सामने 271 रन का टारगेट रखा था। डी कॉक के अलावा टेम्बा बावुमा ने साउथ अफ्रीका के लिए 48 रन बनाए।
यह भी पढ़ें
तीसरे वनडे में आया जायसवाल-रोहित-विराट का तूफान, भारत ने 2-1 से सीरीज को किया अपने नाम