
धर्मेंद्र और अनिल शर्मा
गदर फिल्म के डायरेक्टर अनिल शर्मा ने बॉलीवुड सुपरस्टार रहे धर्मेंद्र के साथ अपनी आखिरी भावुक मुलाकात शेयर की है। जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे दिवंगत सुपरस्टार धर्मेंद्र को आखिरी दिनों में कैसे काम के लिए उत्साहित हुआ करते थे। धर्मेंद्र के साथ कई फिल्मों में काम कर चुके निर्देशक ने लगभग 90 साल की उम्र में भी सिनेमा के प्रति उनके अटूट जुनून का वर्णन किया।
एक इत्तेफक मुलाकात जो आखिरी याद बन गई
हुसैन जैदी के यूट्यूब चैनल हुसैन ज़ैदी फ़ाइल्स पर बात करते हुए, शर्मा ने बताया कि इस साल सितंबर में वे बॉबी देओल से मिलने उनके घर गए थे। धर्मेंद्र मेहमानों के बीच बैठे थे और सभी का उसी गर्मजोशी और विनम्रता से स्वागत कर रहे थे जिसके लिए वे जाने जाते थे। शर्मा ने याद करते हुए कहा, ‘जब मैं अंदर गया, तो उन्होंने मुझे गले लगा लिया। उन्होंने तुरंत पूछा, ‘अनिल, आजकल क्या कर रहे हो?’ शर्मा ने बताया कि धर्मेंद्र ने उन्हें बड़ी स्पष्टता से देखा और कहा, ‘अनिल बेटा, मेरे लिए एक कमाल का रोल लिखो। मुझे कुछ करना है। कैमरा मेरी महबूबा है – वो मुझे बुला रही है। मुझे वापस जाना है उसके पास।’ शर्मा के अनुसार, धर्मेंद्र ने उनसे लगभग विनती करते हुए यह अनुरोध तीन बार दोहराया। उन्होंने कहा, ‘मैंने उनसे वादा किया था कि मैं कुछ लिखूंगा। मुझे नहीं पता था कि यह हमारी आखिरी बातचीत होगी। वह 90 साल के होने वाले थे, लेकिन उनका जोश देखिए। सिनेमा उनके लिए कोई व्यवसाय नहीं था- यह शुद्ध प्रेम था।’
अस्पताल में भर्ती होने के बाद उम्मीद
शर्मा ने अस्पताल से छुट्टी मिलने के तुरंत बाद धर्मेंद्र से मिलने की भी याद की। उस समय, सब कुछ आशावादी था।
शर्मा ने कहा, ‘उन्होंने अपनी आंखें खोलीं, हाथ हिलाए… वह ठीक हो रहे थे। डॉक्टरों ने हमें बताया था कि ‘धर्मजी बहुत मजबूत हैं। सभी को विश्वास था कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।’ परिवार ने 8 दिसंबर को उनके 90वें जन्मदिन की तैयारी भी शुरू कर दी थी।
एक ऐसा बंधन जो दशकों तक चला
फिल्म निर्माता ने धर्मेंद्र को स्टारडम से अछूता बताया। शर्मा ने कहा, ‘स्टारडम ने उन्हें कभी छुआ तक नहीं। वह हमेशा जमीन से जुड़े रहे। वह सिनेमा से वैसे ही प्यार करते थे जैसे लोग भगवान से करते हैं।’ शर्मा ने आगे बताया कि अक्सर न मिलने के बावजूद, धर्मेंद्र हमेशा कोशिश करते थे। वह मेरी किताब ‘द हिट गर्ल’ के विमोचन पर आए थे। हमने साथ में दो रियलिटी शो किए। वह हमेशा विनम्र रहते थे। धर्मेंद्र का 90 साल के होने से कुछ हफ्ते पहले 24 नवंबर को निधन हो गया। अनिल शर्मा के शब्दों में, उनकी अंतिम इच्छा कोई बड़ी-बड़ी नहीं थी—बस एक आखिरी बार कैमरे के सामने खड़े होने की थी। एक कलाकार के रूप में, वह उस कला में वापस लौटना चाहते थे जिसने उन्हें परिभाषित किया था। कैमरा उनका प्रिय था। और वह उसके पास वापस जाना चाहते थे।
ये भी पढ़ें- धुरंधर ने बॉक्स ऑफिस पर छुड़ाए छक्के, 2 दिनों में ही रच दिया इतिहास, 100 करोड़ी क्लब से महज इतनी दूर है फिल्म