Smriti Mandhana palash muchhal- India TV Hindi
Image Source : PALASH MUCHHAL INSTAGRAM
पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना।

क्रिकेटर स्मृति मंधाना और सिंगर पलाश मुच्छल का रिश्ता जितना चर्चा में रहा, उतना ही उनकी शादी टूटना भी चर्चा में है। दोनों ने आधिकारिक तौर पर शादी टूटने का ऐलान कर दिया है। रविवार को दोनों बयान जारी करते हुए बताया कि उनकी शादी अब नहीं हो रही है। इसके साथ ही दोनों ने जिंदगी में आगे बढ़ने की बात कही। बीते कई दिनों से अलग-अलग तरह की अटकलें लगाई जा रही थी। हर दिन एक नई अफवाह मामले को और पेचीदा कर रही थी, लेकिन अब मामला साफ है कि शादी टूट गई है। फिलहाल दोनों ने शादी टूटने की वजह नहीं बताई है। वो अभी भी मामले को प्राइवेट रखना चाहते हैं। इसी बीच दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर कई बदलाव किए हैं।

स्मृति ने हटाए पोस्ट

पहले बताया गया था कि स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत अचानक बिगड़ने से शादी टल गई है और इसी बीच ये भी खबर आई थी कि पलाश मुच्छल भी अस्पताल में भर्ती हैं। फिलहाल दोनों ही अब बेहतर हैं। इसी बीच एक चीज जो हर किसी का ध्यान खींच रही है वो स्मृति और पलाश का इंस्टाग्राम हैंडल है। दोनों ने अपने इंस्टाग्राम पर कई बदलाव किए हैं। पहले शादी टलने के बाद दोनों ने ही अपने बायो में नजर का टीका जोड़ लिया था, लेकिन अब स्मृति मंधाना ने इसे हटा दिया है। इसके साथ ही स्मृति ने पलाश से जुड़े सभी पोस्ट भी हटा दिए हैं। सगाई पोस्ट से लेकर और कई पुरानी यादें भी अब इंस्टाग्राम से हटा दी गई हैं। बता दें, पहले ही स्मृति मंधाना ने सगाई के ऐलान वाला वीडियो डिलीट कर दिया था।

पलाश ने भी हटाए पोस्ट

इसी कड़ी में ध्यान दें तो पलाश मुच्छल भी पीछे नहीं रहे हैं। सिंगर-कंपोजर ने भी इंस्टाग्राम से कई पोस्ट डिलीट कर दिए हैं। पलाश ने स्मृति को स्टेडियम में प्रपोज करने वाला पोस्ट तो डिलीट किया ही, बल्कि इसके साथ ही उन्होंने वो खास पोस्ट भी डिलीट किया जो उन्होंने स्मृति की वर्ल्ड कपल ट्रॉफी के साथ पोस्ट किया था। इस पोस्ट में पलाश का खास टैटू भी नजर आया था, जो स्मृति को डेडिकेटेड था। फिलहाल पलाश की इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर अभी भी स्मृति संग कई तस्वीरें देखने को मिल रही हैं, लेकिन स्मृति ने पूरी तरह से पलाश का इंस्टाग्राम से नामो निशान मिटा दिया है, सिर्फ एक ही पोस्ट नजर आ रहा है, जिसे 2023 में स्मृति ने पलाश के जन्मदिन पर किया था।

ये भी पढ़ें: ‘स्वर्ग हो या धरती…’, धर्मेंद्र की मौत के बाद सामने आया बेटी ईशा देओल का पहला पोस्ट

बॉलीवुड गाने पर एक साथ दिल खोलकर झूमे BJP, TMC और NCP सांसद, कंगना रनौत से लेकर महुआ मोइत्रा ने बांध दिया समा

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version