IndiGo, IndiGo Crisis, ministry of civil aviation, IndiGo flight cancel, IndiGo flights cancelled to- India TV Paisa

Photo:PTI यात्रियों को लौटाए गए 4500 बैग

IndiGo Operational Crisis: भारत की प्रमुख एयरलाइन कंपनी इंडिगो में भयावह परिचालन संकट का आज लगातार 7वां दिन है। कंपनी ने सोमवार को भी 500 फ्लाइट्स कैंसिल कर दी हैं, जबकि आज 1800 से ज्यादा फ्लाइट्स यात्रियों को उनके गंतव्य तक पहुंचाएगी। नागर विमानन मंत्रालय ने यह जानकारी दी। मंत्रालय ने एक बयान में बताया कि 1 से 7 दिसंबर तक की अवधि के लिए बुक किए गए 5,86,705 टिकटों के पीएनआर कैंसिल किए गए हैं और 569.65 करोड़ रुपये का रिफंड दे दिया गया है। इसके अलावा, 21 नवंबर से लेकर 7 दिसंबर तक के लिए कुल 9,55,591 पीएनआर कैंसिल किए गए हैं और इनका कुल 827 करोड़ रुपये लौटा दिया गया है।

यात्रियों को लौटाए गए 4500 बैग

मंत्रालय ने बताया कि एयरलाइन कंपनी ने कुल 9000 बैग में से 4500 बैग यात्रियों को सौंप दिए हैं बाकी बैग भी अगले 36 घंटों में यात्रियों को दे दिए जाएंगे। मंत्रालय ने कहा, ”आज (सोमवार) इंडिगो 138 में 137 गंतव्यों के लिए 1802 फ्लाइट्स ऑपरेट करने की योजना पर काम कर रहा है। उसकी 500 फ्लाइट्स रद्द हुई हैं। चालक दल की ड्यूटी से संबंधित नए नियमों और नियामकीय मानकों में बदलावों के चलते इंडिगो 2 दिसंबर से ही रोजाना सैकड़ों फ्लाइट्स कैंसिल कर रहा है। इस वजह से देशभर में लाखों यात्रियों को भारी असुविधा और समस्याओं का सामना करना पड़ा है।

91 प्रतिशत हुआ इंडिगो का ऑन-टाइम परफॉर्मेंस

देश की सबसे बड़ी एयरलाइन कंपनी इंडिगो ने बताया कि सोमवार को उनका OTP (ऑन-टाइम परफॉर्मेंस) 91 प्रतिशत हो गया, जो रविवार को 75 प्रतिशत था। एयरलाइन कंपनी ने रविवार को 1650 फ्लाइट्स का संचालन किया था और 650 फ्लाइट्स को कैंसिल किया था। इंडिगो ने बताया कि आज के शेड्यूल में सभी कैंसिलेशन कल ही कर दिए गए थे, जिससे यात्रियों को पहले से नोटिफिकेशन मिल गया और उन्हें एयरपोर्ट नहीं आना पड़ा। बताते चलें कि इंडिगो ने रविवार को 650 फ्लाइट्स, शनिवार को 800 से ज्यादा और शुक्रवार को 1000 फ्लाइट्स को कैंसिल किया था।

Latest Business News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version