प्रेमी जोड़े की पिटाई- India TV Hindi
Image Source : REPORTER
प्रेमी जोड़े की पिटाई

सुपौलः बिहार के सुपौल जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है,जहां एक प्रेमी जोड़े को पेड़ से बांधकर बेरहमी से पीटा गया और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। यह घटना जिले के बलुआ बाजार थाना क्षेत्र के तुलसीपट्टी गांव की बताई जा रही है। 

भीड़ ने मौलवी को बुरी तरह पीटा

सूत्रों के अनुसार, रविवार को गांव वालों ने एक मौलवी और शादीशुदा महिला को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। मौलवी गांव में बच्चों को ट्यूशन पढ़ाने का काम करता है। मामला सामने आते ही ग्रामीण बौखला गए और दोनों को पकड़कर एक पेड़ से बांध दिया। जिसके बाद भीड़ ने मौलवी की जमकर पिटाई कर दी। मारपीट का लोगों ने वीडियो भी बनाया। पिटाई के दौरान किसी ने भी मौलवी को छुड़ाने की कोशिश नहीं की। 

मौलवी पर लगाया गया जुर्माना

जुर्माना मौलवी पर लगाया गया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, जुर्माने की राशि में से डेढ़ लाख रुपये मौलवी पक्ष के लोगों ने पंचायत करने वाले लोगों के पास जमा भी कर दिया। बाकी शेष बची राशि के एवज में मौलवी की मोटरसाइकिल और मोबाइल पंचायत करने वाले लोगों के पास गिरवी रखा है। जिसे शेष बची राशि के भुगतान करने के बाद वापस कर दिया जाएगा। 

यहां देखें वीडियो

पुलिस कर रही मामले की जांच

पंचायत द्वारा तुगलकी फरमान सुनाने के बाद मौलवी और उसके तथाकथित प्रेमिका का वीडियो किसी ने सोशल मीडिया पर डाल दिया। इस मामले पर बलुआ बाजार थानाध्यक्ष सुमित कुमार ने बताया कि वीडियो की जांच कर ली गई है और मामले में केस दर्ज करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। फिलहाल इस मामले में अभी तक किसी आरोपी कि गिरफ्तारी नहीं है। पुलिस का कहना है कि आरोपियों की पहचान की जा रही है। जल्द ही सभी आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। 

रिपोर्ट- संत सरोज, सुपौल





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version