
बोतल के ढक्कन के रंग का मतलब
सफर के दौरान ज्यादातर लोग पानी खरीदकर पीते हैं। ट्रेन, बस और फ्लाइट्स में पानी की बोतल मिलती हैं। पानी की बोतल खरीदते वक्त लोग ब्रांड और कीमत तो चेक कर लेते हैं लेकिन लाखों लोग ऐसे हैं जिन्हें पानी की बोतल पर लगे रंग बिरंगे ढक्कन और उसके मतलब के बारे में पता नहीं होता है। पानी की बोतल पर जो कैप लगा होता है उसका अपना एक खास मतलब होता है। पानी की बोतल के कैप का रंग बताता है कि बोतल में कैसे पानी है। जी हां छोटा सा ढक्कन आपको ये बता सकता है कि आपकी Bottle में कैसा पानी है। पानी की बोतल के रंग बिरंगे लाल, पीले और नीले काले रंग के ढक्कन से साफ होता है कि पानी RO वाटर है, फ्लेवर्ड, स्प्रिंग वॉटर, अल्कलाइन या फिर इलेक्ट्रोलाइट वाला है। जानिए पानी की बोतल के कौन से रंग के ढक्कन का क्या मतलब होता है?
पानी की बोतल के ढक्कन का रंग और उसका मतलब क्या होता है?
हरा ढक्कन- अगर पानी की बोतल का कैप ग्रीन है तो समझ लें कि आप जो पी रहे हैं वो फ्लेवर्ड वॉटर है। यानी इसमें किसी तरह का स्वाद या फ्लेवर मिलाया गया है। यह नॉर्मल पानी नहीं होता इसे टेस्ट के लिए कुछ मिलाकर बनाया गया होता है।
नीले ढक्कन का मतलब- अगर ब्लू कैप वाली पानी की बोतल आप खरीद रहे हैं तो इसका मतलब है ये पानी नेचुरल स्प्रिंग वॉटर है। ये पानी प्राकृतिक स्रोतों से लिया गया होता है। इसे बहुत हल्का फिल्टर किया जाता है। इस पानी का टेस्ट नेचुरल और मिनरल से भरा होता है।
ब्लैक कैप का मतलब- कई सेलेब्स को आपने ब्लैक कलर के ढक्कन वाली बोतल से पानी पीते देखा होगा। ये काले रंग का ढक्कन अल्कलाइन वॉटर वाली बोतल का होता है। नॉर्मल पानी के मुकाबले अल्कलाइन वॉटर का pH लेवल ज्यादा होता है, इसे शरीर में एसिड बैलेंस करने में अच्छा माना जाता है।
व्हाइट कैप- सफेद ढक्कन वाली पानी की बोतल में RO या प्रोसेस्ड वॉटर होता है। इसे मशीन से साफ करके मिनरल्स को बैलेंस किया जाता है। ये पानी हमारे नॉर्मल इस्तेमाल किए जाने वाले पानी जैसा ही होता है।
लाल ढक्कन का मतलब- पानी की बोतल पर लगा लाल कैप का मतलब होता कि ये इलेक्ट्रोलाइट या कार्बोनेटेड वॉटर है। इस तरह के पानी में कई बार हल्का फिज भी होता है। ये पानी शरीर को जल्दी हाइड्रेशन पहुंचाने के लिए अच्छा होता है।
पीले रंग का ढक्कन- कई बार बोतल पर पीले रंग का ढक्कन लगा होता है। ये पानी विटामिन और इलेक्ट्रोलाइट्स से भरपूर है। जिसे पीने से शरीर को ऊर्जा मिलती है और हेल्दी होता है।
ऐसे में अब जब भी पानी खरीदें कीमत के साथ पानी की बोतल पर लगे ढक्कन को भी देख लें। अपने हिसाब से हरे, नीले, काले या किसी भी रंग के कैप वाली बोतल खरीद सकते हैं। हालांकि कुछ ब्रांड्स अपनी ब्रांड इमेज को ध्यान में रखते हुए भी ढक्कन के रंगों का चुनाव करते हैं। इसलिए बोतल पर क्या लिखा है ये भी जरूर से चेक कर लें।
