Samsung Gaalxy S24 Price cut- India TV Hindi
Image Source : SAMSUNG INDIA
सैमसंग गैलेक्सी एस24

फ्लिपकार्ट पर सैमसंग का प्रीमियम फोन काफी सस्ते में मिल रहा है। फोन की कीमत में 34,000 रुपये की भारी कटौती की गई है। फ्लिपकार्ट पर चल रहे सेल में यह फोन लॉन्च प्राइस से हजारों रुपये सस्ता मिल रहा है। सैमसंग ने अपने इस दमदार फोन को इस साल दिवाली से पहले लॉन्च किया है। फोन में फ्लैगशिप प्रोसेसर के साथ-साथ प्रीमियम कैमरा दिया गया है। Samsung Galaxy S24 के इस स्पेशल एडिशन वाले फोन की खरीद पर ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म की तरफ से बैंक ऑफर्स भी दिए जा रहे हैं। आइए, जानते हैं सैमसंग के इस फ्लैगशिप फोन पर मिलने वाले ऑफर्स के बारे में…

Samsung Galaxy S24 पर ऑफर

सैमसंग गैलेक्सी एस24 का यह नया स्नैपड्रैगन वाले मॉडल दो स्टोरेज वेरिएंट्स- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में आता है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 74,999 रुपये है। वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 79,999 रुपये है। फ्लिपकार्ट पर चल रहे सेल में यह फोन 47,999 रुपये की शुरुआती कीमत में लिस्ट किया गया है। सेल में यह फोन और 7,000 रुपये सस्ते में मिल रहा है यानी इसे 40,999 रुपये की शुरुआती कीमत में खरीदा जा सकता है।

Samsung Galaxy S24 के फीचर्स

सैमसंग के इस फोन में 6.2 इंच का डायनैमिक AMOLED 2X डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz हाई रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। यह फोन Qualcomm Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर पर काम करता है। इसके साथ 8GB रैम और 256GB तक स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है। सैमसंग के इस फोन में 4000mAh की बैटरी दी गई है। फोन में 25W वायर्ड चार्जिंग फीचर दिया गया है। वहीं, इसमें वायरलेस चार्जिंग का भी सपोर्ट मिलेगा।

Samsung का यह फोन ट्रिपल कैमरा सेटअप के साथ आता है। इसमें 50MP का मेन कैमरा मिलता है। इसके अलावा 10MP और 12MP के दो और कैमरे दिए गए हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP का कैमरा मिलेगा। यह फोन Android 14 पर बेस्ड OneUI 6 पर काम करता है। इसमें Galaxy AI फीचर्स दिए गए हैं।

यह भी पढ़ें –

Redmi ला रहा 108MP कैमरा वाला धांसू फोन, दमदार बैटरी के साथ मिलेंगे तगड़े फीचर्स

फ्री में रिपेयर कराएं ये वाले Pixel फोन, Google ने पेश किया खास ऑफर





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version