Hardik Pandya- India TV Hindi
Image Source : PTI
हार्दिक पांड्या

Hardik Pandya: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच T20I सीरीज का दूसरा मुकाबला मुल्लांपुर के महाराजा यादविंद्र सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। कटक में खेले गए पहले T20I मैच में हार्दिक पंड्या ने चोट से शानदार वापसी करते हुए 59 रनों की विस्फोटक पारी खेली थी और प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड अपने नाम किया था। अब दूसरे मुकाबले में उनके पास एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने का सुनहरा मौका है।

हार्दिक पंड्या इस समय T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में एक खास क्लब में शामिल होने से सिर्फ एक विकेट दूर हैं। हार्दिक ने T20I क्रिकेट में 99 विकेट लेने का कारनामा किया है। एक विकेट लेते ही वह T20I में 100 विकेट लेने वाले भारत के तीसरे गेंदबाज बन जाएंगे। इससे पहले अर्शदीप सिंह और जसप्रीत बुमराह ये कमाल कर चुके हैं। बुमराह ने मौजूदा सीरीज के पहले ही मैच में ये बड़ा कारनामा किया था।

T20I क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज

  • अर्शदीप सिंह – 107
  • जसप्रीत बुमराह – 101
  • हार्दिक पांड्या – 99
  • युजवेंद्र चहल – 96
  • भुवनेश्वर कुमार – 90

हार्दिक पांड्या इतिहास रचने की दहलीज पर

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे T20I में 100 विकेट पूरे करते ही हार्दिक पांड्या भारत की ओर से नया इतिहास रच देंगे। वह T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 विकेट और 100 छक्के लगाने वाले भारत के पहले ऑलराउंडर बन जाएंगे। सीरीज के पहले मुकाबले में 59 रनों की तूफानी पारी के दौरान उन्होंने 100 छक्के जड़ने का बड़ा मुकाम हासिल किया था। आपको जानकर हैरानी होगी कि अब तक दुनिया में केवल तीन ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने T20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 100 छक्के लगाने के साथ-साथ 100 विकेट लेने का कारनामा किया है। इस लिस्ट में जिम्बाब्वे के सिकंदर रजा, अफगानिस्तान के मोहम्मद नबी और मलेशिया के वीरनदीप सिंह का नाम शामिल है। अगर हार्दिक पंड्या मुल्लांपुर में एक विकेट लेने में सफल रहते हैं, तो वह इस स्पेशल क्लब में शामिल होने वाले दुनिया के चौथे खिलाड़ी बन जाएंगे।

हार्दिक पांड्या ने T20I क्रिकेट में 121 मैच खेले हैं और 28.22 के औसत से 1919 रन बनाए हैं। इसमें 6 अर्शतक शामिल हैं। इसके अलावा इस फॉर्मेट में उनके नाम 100 छक्के और 99 विकेट दर्ज हैं। उन्होंने 3 बार एक मैच में 4 विकेट लेने का कमाल किया है।

यह भी पढ़ें:

NZ vs WI: चोटिल गेंदबाज पर आया बड़ा अपडेट, टीम को लगा तगड़ा झटका

स्मृति मंधाना की होने जा रही है मैदान पर वापसी, अब इस दिन खेलेंगी मुकाबला

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version