IND vs SA T20I Series- India TV Hindi
Image Source : AP
भारत बनाम साउथ अफ्रीका

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टी20 सीरीज का पहला मैच टीम इंडिया ने 101 रनों से एकतरफा अपने नाम किया था तो वहीं दूसरे मैच में अफ्रीकी टीम की शानदार वापसी देखने को मिली। न्यू चंडीगढ़ के मुल्लांपुर स्टेडियम में खेले गए सीरीज के दूसरे टी20 मैच को साउथ अफ्रीका की टीम ने 51 रनों से अपने नाम करने के साथ अब इस सीरीज को 1-1 की बराबरी पर ला दिया है। इस मैच में अफ्रीकी टीम को पहले बल्लेबाजी करने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 20 ओवर्स में 4 विकेट के नुकसान पर 213 रनों का स्कोर बना दिया, जिसके जवाब में टीम इंडिया की तरफ से काफी खराब बल्लेबाजी प्रदर्शन देखने को मिला और वह 19.1 ओवर्स में 162 रन बनाकर सिमट गई।

गिल से लेकर अभिषेक और कप्तान सूर्या सभी ने किया निराश

साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में टीम इंडिया जब 214 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी तो काफी खराब शुरुआत देखने को मिली, जिसमें शुभमन गिल बिना खाता खोले पहले ही ओवर में लुंगी एनगिडी का शिकार बन गए। इसके बाद अभिषेक शर्मा दूसरे ओवर में 17 रनों की पारी खेलने के बाद मार्को यान्सन का शिकार बने। यहां से सभी को कप्तान सूर्यकुमार यादव से एक बड़ी पारी की उम्मीद थी, लेकिन वह भी 4 गेंदों 5 रन बनाकर आउट हो गए। पहले 6 ओवर्स का खेल खत्म होने पर टीम इंडिया ने जहां अपने तीन विकेट गंवा दिए थे तो वहीं स्कोर सिर्फ 51 रन हुआ था। अक्षर पटेल के रूप में टीम इंडिया ने अपना चौथा विकेट 67 रनों के स्कोर पर गंवाया जो इस मैच में नंबर-3 पर बल्लेबाजी करने उतरे थे। अक्षर ने 21 गेंदों का सामना करते हुए 21 रनों की पारी खेली।

तिलक वर्मा और हार्दिक पांड्या ने यहां से टीम इंडिया की पारी को संभालने का प्रयास किया ताकि मैच में वापसी की जा सके। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 41 गेंदों में 51 रनों की साझेदारी देखने को मिली। जब ऐसा लगा कि हार्दिक के बल्ले से फिर एक बड़ी पारी देखने को मिलेगी उसी समय वह 20 के निजी स्कोर पर लूथो सिंपला का शिकार बनकर पवेलियन लौट गए। वहीं तिलक वर्मा ने एक छोर से तेजी के साथ रन बनाने की जिम्मेदारी को तो संभाले रखा लेकिन वह टीम इंडिया को जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सके। तिलक के बल्ले से इस मैच में 62 रनों की पारी देखने को मिली। वहीं गेंदबाजी में अफ्रीका की तरफ से ओटनिल बार्टमेन ने चार विकेट हासिल किए।

अफ्रीका ने इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को छोड़ा पीछे

टीम इंडिया के खिलाफ दूसरे टी20 मैच में मिली साउथ अफ्रीका को शानदार जीत के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की टीम को एक खास मामले में अब पीछे छोड़ दिया है। साउथ अफ्रीका की टीम अब टी20 इंटरनेशनल में भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा मुकाबले जीतने वाली टीम बन गई है, जिसमें ये उनकी 13वीं जीत हैं। वहीं ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ इस फॉर्मेट में 12-12 मैचों में जीत हासिल की है।

ये भी पढ़ें

टीम इंडिया के लिए बोझा बनता जा रहा ये खिलाड़ी, वर्ल्ड कप से पहले बढ़ गई टेंशन

IND vs SA: अर्शदीप सिंह ने फेंका 13 गेंदों का ओवर, बन गए शर्मनाक लिस्ट का हिस्सा

Latest Cricket News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version