
सोमवार को वायदा बाजार में सोने की कीमतें 1874 रुपये की जोरदार तेजी के साथ 1,35,496 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गईं। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर फरवरी डिलीवरी वाला सोना 1.4 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,35,496 रुपये प्रति 10 ग्राम के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया। पिछले एक हफ्ते में सोने की वायदा कीमतों में 3160 रुपये (2.42 प्रतिशत) की तेजी आई है। सोने के अलावा, आज चांदी की वायदा कीमतों में भी तेजी देखी गई। एमसीएक्स पर मार्च 2026 डिलीवरी वाली चांदी 5255 रुपये (2.72 प्रतिशत) चढ़कर 1,98,106 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। हालांकि, ये शुक्रवार को चांदी के ऑल टाइम हाई 2,01,615 रुपये प्रति किलो से नीचे रही।
पिछले हफ्ते चांदी के भाव में आई 5.15 प्रतिशत की तेजी
पिछले हफ्ते चांदी की कीमतों में 9443 रुपये (5.15 प्रतिशत) की बंपर तेजी आई थी। एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इस हफ्ते ग्लोबल लेवल पर कई अहम आर्थिक घटनाक्रम बाजार की दिशा तय करेंगे। मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के कमोडिटी एनालिस्ट मानव मोदी ने कहा, “फेडरल रिजर्व के स्टेटमेंट, मैन्यूफैक्चरिंग और सर्विस सेक्टर के शुरुआती पीएमआई डेटा, अमेरिकी रोजगार से जुड़े डेटा और उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) के डेटा बाजार को कंट्रोल करेंगे।”
कॉमेक्स पर भी सोने-चांदी की कीमतों में बढ़त
आज अंतरराष्ट्रीय बाजारों में भी सोने-चांदी की कीमतों में मजबूती देखने को मिली। कॉमेक्स (COMEX) पर फरवरी की डिलीवरी वाला सोना 52.2 डॉलर (1.21 प्रतिशत) की तेजी के साथ 4380.5 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। पिछले हफ्ते इसमें 85.3 डॉलर (2.01 प्रतिशत) की तेजी दर्ज की गई थी। वहीं, कॉमेक्स में मार्च की डिलीवरी वाली चांदी भी 1.74 डॉलर (2.80 प्रतिशत) बढ़कर 63.74 डॉलर प्रति औंस पर रही। शुक्रवार को ये 65 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर गई थी। हालांकि, मुनाफावसूली के चलते बाद में इसमें कुछ नरमी आई थी।
इस साल 100 प्रतिशत बढ़ चुकी है चांदी कीमतें
रिलायंस सिक्योरिटी के सीनियर रिसर्च एनालिस्ट जिगर त्रिवेदी ने कहा कि चांदी की कीमतें रिकॉर्ड स्तर के आसपास बनी हुई हैं और सालाना आधार पर इसमें 100 प्रतिशत से ज्यादा की बढ़त दर्ज की जा चुकी है। त्रिवेदी ने कहा कि चांदी के लिमिटेड स्टॉक और सोलर एनर्जी, इलेक्ट्रिक व्हीकल और डेटा सेंटर जैसे सेक्टरों से मजबूत इंडस्ट्रियल डिमांड आने से इसकी तेजी को बल मिल रहा है। इसके अलावा, एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ETF) में मजबूत निवेश और खुदरा खरीदारी से भी कीमतों को समर्थन मिला है।
