• भारत में अब एकमात्र सरकारी एयरलाइन कंपनी है जिसका नाम है-एलायंस एयर। इस एयरलाइन में समूची हिस्सेदारी सरकार की है। ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, एलायंस एयर अभी भारत के अंदर 59 डेस्टिनेशन और चेन्नई से श्रीलंका में जाफना तक 1 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन को हर दिन 137 उड़ानों के साथ कनेक्ट करती है। एयरलाइन के पास 18 ATR72-600 एयरक्राफ्ट, 2 ATR42-600 और 1 Dornier Do-228 का फ्लीट है।

    Image Source : Image from X posted by@allianceair

    भारत में अब एकमात्र सरकारी एयरलाइन कंपनी है जिसका नाम है-एलायंस एयर। इस एयरलाइन में समूची हिस्सेदारी सरकार की है। ऑफिशियल वेबसाइट के मुताबिक, एलायंस एयर अभी भारत के अंदर 59 डेस्टिनेशन और चेन्नई से श्रीलंका में जाफना तक 1 इंटरनेशनल डेस्टिनेशन को हर दिन 137 उड़ानों के साथ कनेक्ट करती है। एयरलाइन के पास 18 ATR72-600 एयरक्राफ्ट, 2 ATR42-600 और 1 Dornier Do-228 का फ्लीट है।

  • Image Source : Image from X posted by@allianceair

    केंद्र सरकार ने सेंट्रल सेल्स टैक्स एक्ट, 1956 के तहत प्रदत्त शक्तियों का उपयोग करते हुए Alliance Air Aviation Limited को ‘डिज़िग्नेटेड इंडियन कैरियर (नामित भारतीय एयरलाइन)’ घोषित किया है। इस संबंध में वित्त मंत्रालय (राजस्व विभाग) की ओर से 20 जुलाई 2023 को अधिसूचना जारी की गई है, जिसे भारतीय राजपत्र (असाधारण) में प्रकाशित किया गया है। एयरलाइन का रजिस्टर्ड ऑफिस, एलायंस भवन, डोमेस्टिक टर्मिनल-1, इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा, नई दिल्ली–110037 में स्थित है।

  • Image Source : Image from X posted by@allianceair

    एक सरकारी एयरलाइन के रूप में Alliance Air का उद्देश्य देश के आंतरिक और दूरस्थ क्षेत्रों को बड़े महानगरों से जोड़ना, नए और अब तक अछूते इलाकों को अपने नेटवर्क में शामिल करना और टियर-2 व टियर-3 शहरों में व्यापार, पर्यटन और यात्रा को बढ़ावा देना है। कुल्लू, शिमला, शिलॉन्ग, आइजोल, बीकानेर, पासीघाट और जलगांव जैसे कई ऐसे स्थान हैं, जहां Alliance Air ने सबसे पहले हवाई कनेक्टिविटी पहुंचाई।

  • Image Source : Image from X posted by@allianceair

    इसके अलावा, जगदलपुर, झारसुगुड़ा और लक्षद्वीप के अगत्ती जैसे बेहद दूरस्थ और चुनौतीपूर्ण इलाकों तक उड़ान सेवाएं शुरू करना, देश के हर कोने को जोड़ने की Alliance Air की निरंतर कोशिश और जुनून को दर्शाता है। यह विस्तार न सिर्फ क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को मजबूत करता है, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था, पर्यटन और रोजगार के अवसरों को भी नई गति देता है।

  • Image Source : Image from X posted by@allianceair

    एलायंस एयर RCS-UDAN स्कीम के तहत उत्तर-पूर्वी और दक्षिणी क्षेत्रों में भी अपना नेटवर्क बढ़ा रही है, जिससे पूरे देश में कनेक्टिविटी बेहतर होगी और व्यापार और पर्यटन के अवसर बढ़ेंगे। एलायं, एयर अहमदाबाद, इलाहाबाद, आइज़ॉल, अमृतसर, अमरावती, बेंगलुरु, भुवनेश्वर और चंडीगढ़ सहित तमाम शहरों में फ्लाइट सर्विस उपलब्ध करा रहा है।





  • Source link

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Exit mobile version