Bangladesh- India TV Hindi
Image Source : ANI
बांग्लादेश हाई कमिश्नर

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बुधवार को ढाका में भारतीय मिशन की सुरक्षा को लेकर दिल्ली में बांग्लादेश के हाई कमिश्नर को तलब किया। विदेश मंत्रालय ने पिछले कुछ दिनों से ढाका मिशन के बाहर हो रहे विरोध प्रदर्शनों के बाद भारत में बांग्लादेश के हाई कमिश्नर एम. रियाज हमीदुल्ला को तलब किया है।

क्यों बुलाए गए बांग्लादेश के हाई कमिश्नर?

भारत ने  नेशनल सिटिजन्स पार्टी (NCP) के नेता हसनात अब्दुल्ला के भारत विरोधी बयानबाजी के बाद यह कदम उठाया। अब्दुल्ला ने एक सार्वजनिक भाषण में धमकी दी थी कि अगर बांग्लादेश अस्थिर होता है तो वे भारत के सात पूर्वी राज्यों (सेवन सिस्टर्स) को अलग-थलग कर देंगे और नॉर्थ-ईस्ट के अलगाववादियों को शरण देंगे। अब्दुल्ला अपने कड़े भारत विरोधी रुख के लिए जाने जाते हैं।

विदेश मंत्रालय ने क्या कहा?

इस मीटिंग के बाद भारतीय विदेश मंत्रालय की ओर से एक बयान जारी किया गया।  विदेश मंत्रालय ने बयान में कहा, “भारत में बांग्लादेश के हाई कमिश्नर रियाज हमीदुल्ला को आज विदेश मंत्रालय ने तलब किया और बांग्लादेश में बिगड़ते सुरक्षा माहौल पर भारत की गहरी चिंताओं से अवगत कराया। उनका ध्यान विशेष रूप से कुछ चरमपंथी तत्वों की गतिविधियों की ओर दिलाया गया, जिन्होंने ढाका में भारतीय मिशन के आसपास सुरक्षा के हालात को बिगाड़ने का ऐलान किया है।”

बयान में आगे कहा गया, “भारत बांग्लादेश में हाल की कुछ घटनाओं के बारे में चरमपंथी तत्वों द्वारा बनाए जा रहे झूठे नैरेटिव को पूरी तरह से खारिज करता है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अंतरिम सरकार ने न तो पूरी जांच की है और न ही इन घटनाओं के बारे में भारत के साथ कोई सार्थक सबूत साझा किया है।”

विजय दिवस के बाद बढ़ी तल्खी

ये ठीक ऐसे समय में हुआ है जबकि एक दिन पहले ही विजय दिवस मनाया गया है। विजय दिवस बांग्लादेश मुक्ति और पाकिस्तान पर भारत की जीत का उत्सव है। बांग्लादेश की आजादी के लिए भारत ने यह लड़ाई लड़ी थी। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने मंगलवार को इस अवसर पर बांग्लादेश को बधाई दी थी।  X पर एक पोस्ट में उन्होंने कहा, “विदेश मामलों के सलाहकार मोहम्मद तौहीद हुसैन, अंतरिम सरकार और बांग्लादेश के लोगों को विजय दिवस की बधाई।”

बांग्लादेश के हाई कमिश्नर ने भारत संबंधों के बारे में क्या कहा?

मंगलवार को दिल्ली में बांग्लादेश दूतावास में एक सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ बांग्लादेश विजय दिवस मनाया गया। हाई कमिश्नर एम रियाज हमीदुल्ला ने बांग्लादेश के लोगों, विशेष रूप से युवा पीढ़ी की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए बांग्लादेश की प्रतिबद्धता पर जोर दिया और देश की युवा आबादी पर प्रकाश डाला। हामिदुल्लाह ने इस बात पर ज़ोर दिया कि बांग्लादेश और भारत के बीच आपसी फ़ायदे वाले रिश्ते हैं, जिनका फोकस खुशहाली, शांति और क्षेत्रीय सुरक्षा पर है। उन्होंने दोनों देशों की आपसी निर्भरता का ज़िक्र किया और उनकी पार्टनरशिप के महत्व को बताया।

 

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version