
पिता के सामने बेटी ने रिवील किया रिलेशन।
Daughter Tells Father about Boyfriend: बेटियों में अक्सर उनके पिता के प्रति प्यार को बेटों से कुछ ज्यादा देखा जाता है। इसकी एक खास वजह सुरक्षा, मार्गदर्शन और आत्मविश्वास भी है जो उनको पिता से मिलता है। ये सभी चीजों रिश्ते में भावनात्मक नींव का काम करती हैं जो बेटी को दुनिया में किसी भी पुरुष पर भरोसा करने और अच्छे रिश्ते बनाने में मदद करती हैं। बहरहाल, ये हम आपको इसलिए बता रहे हैं क्योंकि सोशल मीडिया पर वायरल हुआ एक वीडियो इन्हीं बातों को चरितार्थ करता है। दरअसल, इन दिनों पिता—पुत्री का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें बेटी ने पिता को बेहद इमोशनल होकर 11 साल पुराने लव अफेयर के बारे में बताया जिसके बाद पिता ने दिल जीत लेने वाली प्रतिक्रिया दी।
इंस्टाग्राम पर वीडियो वायरल
इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर @driiiishtiiii नामक हैंडल से शेयर किया गया है। वीडियो में लड़की पिता का हाथ पकड़े हुए, बोलने की हिम्मत जुटाते हुए काफी घबराई हुई नजर आ रही हैं। उसके पिता घबराहट को भांपते हुए चुपचाप उसके बोलने का इंतजार करते हैं। वे बेटी को अपने मन की बात बेझिझक कहने के लिए प्रोत्साहित भी करते हैं। आखिर में, रुंधे गले और कांपती आवाज के साथ बेटी कबूल करती है, ‘पापा, इतने साल से बताना था पर अब बता रही हूं। मेरा एक ब्वॉयफ्रेंड है पापा… 11 साल से।’ गुस्से या अविश्वास के बजाय उसके पिता बड़े प्यार से उसे जवाब देते हैं।
पिता का दिल जीत लेने वाला रिएक्शन
बेटी को रोते देख पिता शांत स्वभाव से कहते हैं कि, ‘सबका होता है, इसमें घबराने की क्या बात है।’ पिता का अप्रत्याशित रिएक्शन देख बेटी और भावुक हो जाती है और बड़े तनाव दूर होने की अनुभूति कर फूट-फूटकर रोने लगती है। उनकी प्रतिक्रिया से उत्साहित होकर, वह और अधिक जानकारी साझा करती है। वह उन्हें अपने प्रेमी विवेक का नाम भी बताती है। उनके पिता मुस्कुराते हैं और सहजता से बताते हैं कि उन्हें उसके बारे में पहले से ही पता था जिससे यूजर्स भी स्तब्ध और इमोशनल हो जाते हैं।
पिता ने दी लाइफटाइम याद रखने वाली सीख
इसे “अच्छी खबर” बताते हुए पिता समझाते हैं कि दोनों स्वतंत्र, कामकाजी वयस्क हैं और अपने फैसले खुद लेने में सक्षम हैं। उनके अनुसार विवाह का अर्थ है पूरा जीवन साथ बिताना और सही जीवनसाथी का चुनाव सामाजिक मान्यताओं से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है। पिता अपनी बेटी को आश्वस्त करते हुए कहते हैं कि उन्हें उसके फैसले पर पूरा भरोसा है और वह उसके हर निर्णय से खुश हैं। उनके लिए जाति, धर्म या धन से कहीं अधिक दयालुता, प्रेम और एक अच्छा इंसान होना मायने रखता है।
यूजर्स ने दी प्रतिक्रियाएं
इस वीडियो को अब तक 1.5 मिलियन से ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। पिता—पुत्री को इस कदर इमोशनल देख यूजर्स ने प्रतिक्रियाएं भी दी हैं। एक यूजर ने लिखा कि, ‘आपके पिता पुरस्कार के हकदार हैं।’ दूसरे यूजर ने लिखा कि, ‘इसे देखकर मेरी चिंता तुरंत दूर हो गई।’ तीसरे यूजर ने लिखा कि, ‘मैं उस दिन का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं जब यह कोई बड़ी बात नहीं रहेगी।’ चौथे यूजर ने लिखा कि, ‘कितना सहयोगी और प्यारा परिवार है!’ पांचवें यूजर ने लिखा कि, ‘इस 2 मिनट में सब कितना सुंदर है।’ वहीं, एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ‘पापाजी ने दिल जीत लिया।’
डिस्क्लेमर: इस खबर में दी गई जानकारी सोशल मीडिया में किए गए दावों पर आधारित है। इंडिया टीवी किसी भी प्रकार के दावे की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें-
दुनिया का इकलौता देश, जहां एक साल में 13 महीने होते हैं; इनका कैलेंडर देखकर दिमाग घूम जाएगा
