Israel Fires Mortar In Gaza (Representational Image)- India TV Hindi
Image Source : AP
Israel Fires Mortar In Gaza (Representational Image)

Israel Attack Gaza: गाजा में हुए सीजफायर पर एक बार फिर पलीता लगा है। इजरायली सैनिकों ने गाजा पट्टी में एक फिलिस्तीनी रिहायशी इलाके में सीजफायर लाइन के पार मोर्टार दागे हैं। यह हमास के साथ सीजफायर को खतरे में डालने वाली हालिया घटना है। गाजा के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि उन हमलों में कम से कम 10 लोग घायल हुए हैं। 

तय निशाने से भटक गया मोर्टार

इजरायली सेना ने कहा कि मोर्टार “येलो लाइन” इलाके में एक ऑपरेशन के दौरान दागा गया था सेना ने यह नहीं बताया कि सैनिक क्या कर रहे थे या क्या उन्होंने लाइन पार की थी। उसने कहा कि मोर्टार अपने तय निशाने से भटक गया था। “येलो लाइन” गाजा के इजरायली कब्जे वाले हिस्से को बाकी इलाके से अलग करता है। सेना ने कहा कि वह मामले की जांच कर रही है। 

इजरायल ने लगातार किए हैं हमले

अल-अहली अस्पताल के निदेशक फादेल नईम ने कहा कि हमले में घायल 10 लोगों को अस्पताल लाया गया जिनमें से कुछ की हालत गंभीर है। 10 अक्टूबर को सीजफायर लागू होने के बाद यह पहली बार नहीं है जब इजरायली गोलीबारी से “येलो लाइन” के बाहर फिलिस्तीनी हताहत हुए हैं। फिलिस्तीनी स्वास्थ्य अधिकारियों ने युद्धविराम के बाद से इजरायली गोलीबारी में 370 से अधिक मौतों की सूचना दी है।

सीजफायर का अगला चरण

इजरायल-हमास सीजफायर अपने अगले चरण तक पहुंचने के लिए संघर्ष कर रहा है, दोनों पक्ष एक-दूसरे पर उल्लंघन का आरोप लगा रहे हैं। पहले चरण में बंधकों के बदले फिलिस्तीनी कैदियों को रिहा किया गया था। दूसरे चरण में इंटरनेशनल स्टेबलाइजेशन फोर्स की तैनाती, गाजा के लिए एक टेक्नोक्रेटिक गवर्निंग बॉडी, हमास का निरस्त्रीकरण और इलाके से इजरायली सैनिकों की और वापसी शामिल है।

हमास ने किया था हमला

7 अक्टूबर, 2023 को दक्षिणी इजरायल पर हमास के आतंकियों ने हमला किया था। इस हमले में 1,200 लोग मारे गए थे और 251 लोगों को बंधक बना लिया गया था। लगभग सभी बंधकों या उनके शवों को युद्धविराम या अन्य समझौतों के तहत लौटा दिया गया है। गाजा में इजरायल के 2 साल के अभियान में 70,660 से ज्यादा फिलिस्तीनी मारे गए हैं, जिनमें से लगभग आधे महिलाएं और बच्चे हैं, यह जानकारी इलाके के स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है, जो अपनी गिनती में आतंकवादियों और नागरिकों के बीच फर्क नहीं करता है। 

यह भी पढ़ें:

इथियोपिया में सुनाई दी वंदे मातरम् की गूंज, पीएम मोदी बजाई तालियां; देखें वीडियो

मोजाम्बिक के राष्ट्रपति और इटली की पीएम जॉर्जिया मेलोनी का रिएक्शन, वायरल वीडियो देख आप हंस पड़ेंगे

Latest World News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version