esther anil- India TV Hindi
Image Source : INSTAGRAM/@_ESTHERANIL
एस्थर अनिल

मलयालम फिल्म ‘दृश्यम’ (2013) में अपने रोल के लिए मशहूर एक्ट्रेस एस्थर अनिल ने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (LSE) से इंटरनेशनल डेवलपमेंट में डिग्री के साथ ग्रेजुएशन किया है। इस सफलता को हासिल करने के लिए उन्होंने और उनके परिवार ने जो संघर्ष किया, उसे याद करते हुए एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर एक लंबा नोट लिखा और अपनी ग्रेजुएशन की तस्वीरें शेयर कीं। सोशल मीडिया पर मोहनलाल की ऑन-स्क्रीन बेटी एस्थर का ये भावुक कर देने वाला पोस्ट वायरल हो रहा है।

जब एस्थर अनिल को डर था कि माता-पिता फीस नहीं दे पाएंगे

एस्थर ने अपने नोट में लिखा कि कुछ साल पहले उनके पिता ने किसी ऐसे व्यक्ति का जिक्र किया था, जिसने LSE में पढ़ाई की थी और उनसे भी अप्लाई करने को कहा था। यह सोचकर कि यह ‘बहुत बड़ी बात है’, एक्ट्रेस को याद है कि उन्हें लगा कि उनके पिता ‘ऐसे अवास्तविक सपने देखने वाले बेवकूफ हैं।’ उन्होंने लिखा, ‘आज, मैं उनकी बेटी, लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स के सामने खड़ी हूं, इंटरनेशनल डेवलपमेंट में ग्रेजुएट हो गई हूं। जिंदगी में बहुत जादू है।’ जब एस्थर का LSE में एडमिशन हुआ तो उसने शुरू में अपने माता-पिता को नहीं बताया क्योंकि उसे पता था कि वे उसकी फीस नहीं दे पाएंगे, क्योंकि उसके दोनों भाई स्टूडेंट लोन पर थे।

एक्ट्रेस ने माता-पिता का सपना किया पूरा

एस्थर अनिल ने उस वक्त को याद किया जब उनके माता-पिता और उनके पास उतने पैसे नहीं थे कि वो फीस भर सकें। हालांकि, उसके माता-पिता ने उसे LSE जाने के लिए प्रेरित किया, जो उनका सपना था। एस्थर ने अपने पोस्ट में लिखा कि वह जिंदगी भर उनकी आभारी है क्योंकि उन्होंने उसे सपने देखना सिखाया। एस्थर बताती हैं कि LSE में शामिल होने के बाद, वह खुद को बेवकूफ महसूस करने से रोक नहीं पाई। उन्होंने लिखा, ‘पिछले हफ्ते एक मीडिया इंटरव्यू में मैंने कहा था कि मैं दुनिया की सबसे अच्छी यूनिवर्सिटी में सिर्फ इसलिए गई ताकि मैं खुद को सबसे बड़ी बेवकूफ महसूस कर सकूं। आखिरकार एडमिशन मिल गया, जो मुश्किल नहीं था। हालांकि, दुनिया के कुछ बेहतरीन दिमाग वालों और खुद के साथ अपने इंपोस्टर सिंड्रोम के साथ मुकाबला करना मुश्किल था।’ एक्ट्रेस ने आगे लिखा कि उस दौरान उन्हें ऐसी चुनौती मिली, जिसकी उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की थी।

ये एक्ट्रेस कभी खुद को समझाती थी बेवकूफ

एक्टर ने अपना नोट यह कहकर खत्म किया कि उसने महिलाओं और शक्ति पर एक थीसिस लिखी थी और LSE ने उसे डिस्टिंक्शन दिया। एक्ट्रेस ने लिखा, ‘शायद मैं उतनी बेवकूफ नहीं हूं जितनी मैं सोचती थी। शायद मुझमें कुछ तो खास है। शायद मैं भी किसी दिन ताकतवर महिलाओं में शामिल हो जाऊंगी।’

दृश्यम 3 में मोहनलाल की बेटी बनेगी ये हसीना

एस्थर ने 9 साल की उम्र में 2010 की मलयालम फिल्म ‘नल्लावन’ में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर डेब्यू किया था, लेकिन उन्हें पहचान ‘दृश्यम’ फिल्म में अनुमोल जॉर्ज का किरदार निभाने से मिली। वह मोहनलाल के किरदार जॉर्ज कुट्टी की छोटी बेटी का रोल निभाती हैं। उन्होंने फिल्म के तेलुगु और तमिल रीमेक, दृश्यम और पापनासम में भी यही रोल निभाया। एस्थर ने 2020 की तेलुगु फिल्म जोहार में लीड रोल में डेब्यू किया। आखिरी बार शांतामी रात्रियिल में दिखीं, वह जल्द ही ‘दृश्यम 3’ में नजर आएंगी।

ये भी पढे़ं-

माधुरी दीक्षित की ‘मिसेज देशपांडे’ से पहले देख लें ये साइकोलॉजिकल थ्रिलर, कहानी उड़ा देंगी नींद

Laughter Chefs 3 के सेट पर माधुरी दीक्षित ने कृष्णा अभिषेक संग मचाई धूम, ‘तेजाब’ के सुपरहिट गाने पर किया डांस

Latest Bollywood News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version