
वॉश बेसिन के नल पर लगे पानी के दाग को कैसे हटाएं?
किचन और बाथरूम में लगे वॉश बेसिन घर की सुंदरता में चार चांद लगा देते हैं। इनमें लगे नल इसकी शोभा और भी बढ़ा देते हैं। लेकिन समय के साथ और बार बार इस्तेमाल करने से नल पर पानी के दाग जमा हो जाते हैं। जो न केवल नल की चमक को कम करते हैं, बल्कि घर के लुक को भी खराब कर देते हैं। ये दाग आमतौर पर पानी में मौजूद मिनरल्स, कैल्शियम और मैग्नीशियम के कारण होते हैं, जिन्हें हटाना काफी मुश्किल होता है। अगर आपके घर के नल पर भी पानी के सफेद जिद्दी दाग लग गए हैं तो कुछ घरेलू नुस्खे की मदद से इसे क्लीन कर सकते हैं।
सफेद सिरका
सिरका अम्लीय (acidic) होता है, जो चूने और खनिजों की परत को काट देता है। इसके लिए एक स्प्रे बोतल में बराबर मात्रा में पानी और सिरका मिलाएं। इसे दाग वाली जगह पर स्प्रे करें और 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। एक पुराने टूथब्रश या स्क्रब पैड से रगड़ें और पानी से धो लें। अगर नल पर बहुत ज्यादा दाग है, तो सिरके में भीगा हुआ कपड़ा नल पर लपेट दें और एक घंटे बाद साफ करें।
नींबू और नमक
नींबू का साइट्रिक एसिड और नमक का खुरदरापन मिलकर दागों को साफ कर देते हैं। इसके लिए आधे कटे हुए नींबू पर थोड़ा नमक छिड़कें। इसे सीधे स्टील के नल या सिंक के दागों पर रगड़ें। 10 मिनट बाद ताजे पानी से धोकर सूखे कपड़े से पोंछ दें।
बेकिंग सोडा पेस्ट
बेकिंग सोडा में थोड़ा पानी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें। इसे नल के दागों पर लगाएं। इसे 15 मिनट तक सूखने दें, फिर स्क्रब से रगड़कर धो लें।
हार्ड वाटर स्टेन रिमूवर
अगर दाग सालों पुराने हैं और घरेलू नुस्खों से नहीं जा रहे, तो आप बाजार में मिलने वाले Limescale Remover या HCl-आधारित क्लीनर (जैसे Harpic Bathroom Cleaner) का उपयोग कर सकते हैं।
टूथपेस्ट
नल पर लगे पानी के दाग को साफ करने के लिए आप टूथपेस्ट का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए थोड़ा सा टूथपेस्ट लेकर नल के दाग वाले हिस्से पर लगाएं। फिर एक सॉफ्ट टूथब्रश या कपड़े से रगड़कर साफ करें।
