
जोधपुर में कुत्तों का हमला
राजस्थान के जोधपुर से कुत्तों के आतंक का डरावना वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कई कुत्ते एक महिला पर भोंकने लगते हैं। उसे बचाने के लिए एक व्यक्ति आता है तो कुत्ते दोनों पर हमला कर देते हैं। इसके बाद महिला किसी तरह अपनी जान बचाती है, लेकिन पुरुष कुत्तों के बीच फंस जाता है। कुत्ते उसे नोचने लगते हैं, तभी अन्य लोग उसे बचाने के लिए आ जाते हैं और उसकी जान बच जाती है।
जोधपुर में आवारा कुत्तों के आतंक का वीडियो प्रताप नगर शॉपिंग सेंटर क्षेत्र का है। यहां गुरुवार सुबह पैदल चल रहे एक महिला और युवक पर आवारा कुत्तों ने अचानक हमला कर दिया। घटना का सीसीटीवी वीडियो सामने आया है, जिसमें हमले की पूरी भयावह तस्वीर साफ तौर पर देखी जा सकती है।
गंभीर रूप से घायल हुआ पीड़ित
वीडियो में नजर आ रहा है कि कुत्तों के पीछे पड़ने पर युवक महिला को बचाने का प्रयास करता है, इसी दौरान दोनों नीचे गिर जाते हैं। महिला किसी तरह खुद को संभालते हुए मौके से भागकर अपनी जान बचाने में सफल रहती है, लेकिन युवक को श्वान पकड़ लेते हैं और उसे घसीटते हुए बुरी तरह घायल कर देते हैं। शोर सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और युवक को कुत्तों से छुड़ाया, लेकिन तब तक वह गंभीर रूप से जख्मी हो चुका था।
आवार कुत्तों पर लगाम लगाने की मांग
नगर निगम क्षेत्र में लगातार आवारा कुत्तों के हमलों की घटनाएं सामने आ रही हैं। खासकर भीतरी शहर में ये श्वान कई विदेशी सैलानियों को भी अपना निशाना बना चुके हैं, जिससे शहर की सुरक्षा व्यवस्था और पर्यटन छवि पर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों ने नगर निगम प्रशासन से आवारा कुत्तों पर तुरंत नियंत्रण करने, पकड़ने और पुनर्वास की ठोस व्यवस्था करने की मांग की है, ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाओं से आमजन को बचाया जा सके।
(जोधपुर से चंद्रशेखर व्यास की रिपोर्ट)
यह भी पढ़ें-
दिल्ली–मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, तीन लोगों की जिंदा जलकर मौत
ब्रेजा की टक्कर से टुकड़ों में बंटा ट्रैक्टर, झुंझुनूं में हुए एक्सीडेंट का CCTV फुटेज आया सामने
