
वैभव सूर्यवंशी
India vs Sri Lanka U19 Asia Cup Semi Final: अंडर 19 एशिया कप 2025 के अब केवल तीन ही मैच बचे हैं, लेकिन इससे पहले ही बारिश ने खलल डाल दिया है। भारत और पाकिस्तान के अलावा श्रीलंका और बांग्लादेश की टीम ने सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की है। आज यानी 19 दिसंबर को इसके सेमीफाइनल हैं, लेकिन बारिश के कारण मैच नहीं हो पा रहे हैं। इस बीच अगर मुकाबला नहीं हो पाया तो टीम इंडिया की सीधी फाइनल में एंट्री हो जाएगी, लेकिन मैच ना होने से पाकिस्तान को भयंकर नुकसान होने की संभावना है। टीम टूर्नामेंट से बाहर हो जाएगी।
भारत सीधा फाइनल में, पाकिस्तान को लगेगा झटका
यू19 एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की टीमें एक ही ग्रुप में थीं। भारतीय टीम ने अपने सारे मैच जीतते हुए सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की की थी, वहीं पाकिस्तान को एक मैच हारना पड़ा था और टीम दूसरे नंबर पर थी। अब सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला दूसरे ग्रुप की दूसरे नंबर की टीम यानी श्रीलंका से होना है, वहीं पाकिस्तानी टीम का मुकाबला दूसरे ग्रुप की पहले नंबर की टीम बांग्लादेश से होगा। ये दोनों ही मैच भारतीय समय अनुसार सुबह साढ़े दस बजे से शुरू होने जाने चाहिए थे। दस बजे टॉस का टाइम था, लेकिन उस वक्त दुबई में बारिश हो रही थी।
दुबई में मैदान गीला होने से नहीं पा रहा है मुकाबला
एशिया कप के दोनों सेमीफाइनल दुबई में ही होने हैं। हालांकि ग्राउंड अलग अलग हैं, लेकिन इसकी दूरी ज्यादा नहीं है। इस बीच खबर है कि बारिश तो अब बंद हो चुकी है, लेकिन मैदान इतना गीला है कि मैच नहीं हो सकता। सुबह दस बजे से लेकर अब तक अंपायर्स कई बार मैदान में आकर उसका निरीक्षण कर चुके हैं, लेकिन वो अभी तक मैच शुरू कराने लायक नहीं हो पाया है। इस बीच खबर है कि दोपहर दो बजे तक अगर मैच शुरू हो पाया तो ठीक है, लेकिन उसके बाद भी 20 ओवर का मैच कराने पर विचार किया जाएगा। एशिया कप वनडे फॉर्मेट पर खेला जा रहा है, इसलिए ये पूरे 50 ओवर का होता है।
सेमीफाइनल नहीं हुआ तो भारत और बांग्लादेश की टीमें खेलेंगी फाइनल
वैसे तो मैच कराने की हरसंभव कोशिश की जाएगी, लेकिन अगर फिर भी मैच नहीं हो पाया तो अपने अपने ग्रुप में टॉप करने के कारण भारत और बांग्लादेश की टीमें फाइनल में चली जाएंगी। फाइनल मैच भी ज्यादा दूर नहीं है। ये मैच 21 दिसंबर यानी रविवार को खेला जाना है। फिलहाल तो उम्मीद की जानी चाहिए कि मैच हो जाए, ताकि जो भी टीम बेहतर खेल दिखाए, वो फाइनल में जाए। लेकिन मौसम साथ देगा तभी ऐसा हो पाएगा।
