buffalo- India TV Hindi
Image Source : REPORTER INPUT
ट्रेन की चपेट में आई भैंस

बिहार के बगहा में गुरुवार की रात एक बड़ा रेल हादसा टल गया। कटिहार से दिल्ली जा रही चम्पारण हमसफर एक्सप्रेस (15705) वाल्मीकि टाइगर रिजर्व क्षेत्र में एक जंगली भैंस से टकरा गई। यह घटना वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन और पनियहवा स्टेशन के बीच मदनपुर जंगल के पास स्थित रेलवे ढाला के पास हुई। टक्कर के बाद ट्रेन करीब 2 घंटे 30 मिनट तक रेलवे ट्रैक पर खड़ी रही।

जानकारी के अनुसार, ट्रेन तेज रफ्तार में थी, तभी अचानक जंगली भैंस रेलवे ट्रैक पर आ गई। चालक ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत इमरजेंसी ब्रेक लगाया, जिससे ट्रेन डिरेल होने से बच गई। टक्कर के बाद ट्रेन में कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई और यात्रियों में दहशत फैल गई, लेकिन राहत की बात यह रही कि किसी भी यात्री को चोट नहीं आई।

अक्सर रेलवे ट्रैक पर आते हैं जानवर

घटना के कारण इस रेलखंड पर कुछ समय के लिए ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा। सुरक्षा को देखते हुए रेलवे कर्मचारियों ने ट्रैक का निरीक्षण किया। स्थिति सामान्य होने के बाद ही ट्रेन को आगे के लिए रवाना किया गया। यह इलाका वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के अंतर्गत आता है, जहां अक्सर जंगली जानवर रेलवे ट्रैक पर आ जाते हैं। वन क्षेत्र से सटे होने के कारण पहले भी इस मार्ग पर बाघ, मगरमच्छ, गैंडा समेत कई जानवर ट्रेनों की चपेट में आ चुके हैं। हालांकि रेलवे ट्रैक के दोनों ओर ऊंची बाउंड्री वॉल बनाई गई है, फिर भी समस्या बनी रहती है।

ड्राइवर के सतर्कता से टला हादसा

वाल्मीकिनगर रोड स्टेशन के स्टेशन मास्टर पीएन पाण्डेय ने बताया कि चालक की सतर्कता से बड़ा हादसा टल गया। वहीं, बगहा आरपीएफ पोस्ट प्रभारी इंद्रजीत सिंह ने बताया कि सूचना मिलने पर रेलवे टीम मौके पर पहुंची, ट्रैक को खाली कराया गया और ट्रेन को सुरक्षित रवाना किया गया।

(बगहा से अमित कुमार की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-

हिजाब प्रकरण के बाद नीतीश कुमार की जान को खतरा? खुफिया इनपुट के बाद बढ़ाई गई सुरक्षा

बिहार में चौंकाने वाली घटना, प्रसिद्ध थावे माता मंदिर से देवी का स्वर्ण मुकुट चोरी, 500 ग्राम है वजन

 

 





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version