PM Modi priyanka gandhi meeting- India TV Hindi
Image Source : PTI
पीएम मोदी संग बैठक में दिखीं प्रियंका गांधी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को संसद भवन में सत्ता पक्ष और विपक्षी सांसदों से मुलाकात की है। पीएम मोदी के साथ इस मुलाकात में प्रियंका गांधी भी शामिल हुईं। समाजवादी पार्टी और डीएमके के सांसद भी इस बैठक में शामिल हुए। लेकिन इस बैठक में प्रियंका की मौजूदगी खास थी क्योंकि कांग्रेस अक्सर पीएम की मीटिंग से भी वॉकआउट कर जाती थीं। शायद ये पहली बार है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गांधी परिवार का कोई नेता एक साथ चाय की चुस्की लेते नजर आया हो। प्रियंका ने गुरुवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की थी और आज वो पीएम मोदी के साथ बैठक में नजर आ रही हैं।

क्यों हुई थी मुलाकात?

दरअसल, ये मीटिंग स्पीकर की तरफ से बुलाई गई थी जो कि पुरानी परंपरा है। लोकसभा की कार्यवाही के बाद हर बार ऐसी बैठक बुलाई जाती है लेकिन हर बार राहुल गांधी इसका बॉयकॉट कर देते थे। लेकिन इस बार प्रियंका गांधी ने परंपरा को फिर से निभाया और स्पीकर के बुलावे पर पहुंची भी और चाय पीती हुई भी दिखीं। पीएम मोदी के साथ बातचीत करते और हंसती मुस्कुराती नजर भी आईं।

संसद में काफी एक्टिव रहीं प्रियंका

संसद के शीतकालीन सत्र में प्रियंका गांधी खूब एक्टिव रहीं। विपक्ष की ओर से हर तरफ प्रियंका ही छाईं रही। संसद के अंदर हो या फिर बाहर का प्रोटेस्ट हो प्रियंका लाइमलाइट में रहीं। राहुल जहां संसद में बीजेपी नेताओं के साथ अक्सर टकराव की मुद्रा में नजर आते हैं, वहीं प्रियंका और केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी के बीच हंसी मजाक के अंदाज में बातचीत और फिर दोनों के बीच गर्मजोशी से भरी मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो गई हैं।

गडकरी ने प्रियंका को खिलाई अपने हाथ से बनी डिश

प्रियंका गांधी ने संसद भवन में गडकरी के कमरे में उनसे मुलाकात की। इस दौरान दोनों हंसते हुए बातचीत करते नजर आए। गडकरी ने प्रियंका को अपने हाथ से बनी चावल की खास डिश खिलाई। गडकरी ने बताया कि उन्होंने यूट्यूब पर देखकर खुद ये डिश बनाई है। फिर प्रियंका जो मांग लेकर गडकरी के पास पहुंची थीं, गडकरी ने उसे भी मान ली और कहा कि मैंने आपके भाई राहुल के संसदीय क्षेत्र का काम किया है और आपका काम नहीं करूंगा तो आप शिकायत करोगी।

प्रियंका, गडकरी से क्यों मिली थीं?

दरअसल, लोकसभा के प्रश्नकाल के दौरान प्रियंका गांधी ने नितिन गडकरी से मिलने का वक्त मांगा था। प्रियंका ने कहा कि वो जून से मिलने का वक्त मांग रही हैं लेकिन वो नहीं मिल रहा है। इसपर गडकरी ने कहा कि प्रियंका कभी भी उनसे मिल सकती हैं क्योंकि उनसे मिलने का दरवाजा हमेशा खुला रहता है और इसके कुछ ही देर बाद दोनों नेताओं के बीच मुलाकात हो गई।

Latest India News





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version