भोपाल मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। - India TV Hindi
Image Source : X/MLKHATTAR
भोपाल मेट्रो को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना।

भोपाल: केंद्रीय आवास एवं शहरी मंत्री मनोहर लाल खट्टर, मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव और मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने शनिवार को भोपाल की पहली मेट्रो रेल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मेट्रो नेटवर्क के ‘प्रायरिटी कॉरिडोर’ पर सुभाष नगर स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। अधिकारियों ने बताया कि यह गलियारा भोपाल मेट्रो रेल परियोजना की ऑरेंज लाइन का हिस्सा है, जिसकी लंबाई सात किलोमीटर है। इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि मेट्रो रेल नेटवर्क की कुल लंबाई के मामले में भारत जल्द ही अमेरिका को पीछे छोड़ देगा। 

मेट्रो नेटवर्क के मामले में तीसरे स्थान पर है भारत

मनोहर लाल खट्टर ने कहा कि वर्तमान में मेट्रो कॉरिडोर की कुल लंबाई के मामले में भारत विश्व में तीसरे स्थान पर है। खट्टर ने कहा, “भोपाल देश का 26वां शहर बन गया है, जहां मेट्रो सेवा शुरू हुई है। मेट्रो नेटवर्क की कुल लंबाई के मामले में भारत 1,083 किलोमीटर के साथ दुनिया में तीसरे स्थान पर है। शनिवार को जोड़े गए सात किलोमीटर के साथ यह आंकड़ा 1,090 किलोमीटर हो गया है।” उन्होंने बताया कि चीन इस सूची में पहले स्थान पर है, जबकि अमेरिका 1,400 किलोमीटर के मेट्रो नेटवर्क के साथ दूसरे स्थान पर है। खट्टर ने कहा, “देश में लगभग 900 किलोमीटर लंबी मेट्रो परियोजनाओं का काम जारी हैं। इनमें से 300 किलोमीटर के जुड़ने के साथ ही भारत अमेरिका को पीछे छोड़ देगा।” 

भोपाल मेट्रो को दिखाई हरी झंडी

इससे पहले मनोहर लाल खट्टर और सीएम मोहन यादव ने मेट्रो नेटवर्क के ‘प्रायोरिटी कॉरिडोर’ पर सुभाष नगर स्टेशन से ट्रेन को हरी झंडी दिखाई। दोनों नेताओं ने सुभाष नगर से एम्स स्टेशन तक मेट्रो ट्रेन में सफर भी किया। खट्टर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का मध्यप्रदेश के प्रति विशेष लगाव है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने इस वर्ष 17 सितंबर को अपना जन्मदिन मध्यप्रदेश में बनाया था। खट्टर ने कहा कि देश का पांचवां सबसे अधिक आबादी वाला राज्य मध्यप्रदेश उद्योग, कृषि सहित कई क्षेत्रों में तेजी से विकास कर रहा है। उन्होंने कहा कि देशभर में मेट्रो सेवाओं से प्रतिदिन 1.20 करोड़ यात्री सफर कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि अकेले दिल्ली में करीब 400 किलोमीटर का मेट्रो नेटवर्क है, जहां प्रतिदिन लगभग 70 लाख यात्री यात्रा करते हैं। 

आठ एलिवेटेड स्टेशन 

बता दें कि सात किलोमीटर के इस भोपाल मेट्रो रेल खंड पर आठ एलिवेटेड स्टेशन हैं। इनमें एम्स, अलकापुरी, डीआरएम कार्यालय, रानी कमलापति स्टेशन, एमपी नगर, बोर्ड ऑफिस चौराहा, केंद्रीय विद्यालय और सुभाष नगर स्टेशन शामिल है। एक अधिकारी ने बताया, “यह अत्याधुनिक रेल सेवा है, जिससे भोपाल शहरी क्षेत्र की पहुंच आसान, तेज और पर्यावरण के अनुकूल होगी।’’

यह भी पढ़ें-

कोहरे की वजह से नादिया नहीं जा सके PM मोदी, अब ‘एक्स’ पर कही अपने दिल की बात

PM मोदी ने गुवाहाटी एयरपोर्ट के नए टर्मिनल का किया उद्घाटन, कांग्रेस पर लगाए NE की उपेक्षा का आरोप





Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Exit mobile version